-प्रयाग संगीत समिति में पांच दिवसीय अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन का हुआ आगाज

ALLAHABAD: प्रयाग संगीत समिति में शुक्रवार को अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि जस्टिस विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव, समिति के अध्यक्ष डॉ। मिलन मुखर्जी व सचिव अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन के पहले दिन सरोजा वैद्यनाथन ग्रुप डांस की ओर से शिव स्तोत्र पर प्रस्तुति की गई। एकल प्रस्तुति के जरिए हिमांशु श्रीवास्तव ने काल भैरव अष्टकम से समां बांधा।

भजन सोपोरी ने छेड़ी मधुर तान

संगीत सम्मेलन की दूसरी प्रस्तुति प्रख्यात संतूर वादक पं। भजन सोपोरी की रही। उन्होंने जहां राग गावती में गत व तराना की प्रस्तुति की वहीं कश्मीरिका धुन के जरिए पं। सोपो री ने कश्मीर के संगीत के विविध अंगों का दर्शन कराया। उनके साथ पखावज पर रिषि शंकर उपाध्याय, तबले पर मिथिलेश झा व संतूर पर दिव्यांश श्रीवास्तव रहे। संचालन डॉ। मधु रानी शुक्ला व सुनील गुप्ता का रहा।