प्रयाग संगीत समिति में छह दिवसीय 56वें अखिल भारतीय संगीत समारोह का आगाज आज

24 फरवरी को पद्म भूषण से सम्मानित पं। राजन-साजन मिश्र का गायन रहेगा मुख्य आकर्षण

ALLAHABAD: प्रयाग संगीत समिति में बुधवार से होने वाले 56वें अखिल भारतीय संगीत समारोह का नजारा इस बार अलग रहेगा। छह दिनों तक शास्त्रीय संगीत के नामचीन सितारे अपनी प्रस्तुतियां देंगे। समारोह का मुख्य आकर्षण 24 फरवरी को होने वाला पद्म भूषण पं। राजन व साजन मिश्रा का गायन होगा। मिश्रा बंधुओं के गायन से पहले समिति के संस्थापक सदस्यों में से एक मेजर रणजीत सिंह की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा।

समापन पर होगा बम्बू डांस

मंगलवार को समिति सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष डॉ। मिलन मुखर्जी ने बताया कि पहले दिन दिल्ली के उस्ताद सुजात खां का सितार, दिल्ली की नीलाक्षी खांडेकर का कथक व इलाहाबाद की सोनाली हलदर समूह द्वारा भरतनाट्यम की प्रस्तुति होगी। कोषाध्यक्ष आदित्य नारायण ने बताया कि समापन अवसर पर पहली बार समिति में नार्थ ईस्ट के कलाकारों द्वारा मिजोरम का प्रख्यात बम्बू डांस प्रस्तुत किया जाएगा। इसके पहले 25 फरवरी को इंडिया गॉट टैलेंट की पार्टिसिपेंट निष्ठा शर्मा का गायन होगा। इस मौके पर सचिव अरूण कुमार व संयुक्त सचिव हरिओम श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।