- बिहार कैबिनेट में 26 एजेंडे पास, पटना महानगर प्राधिकार का गठन

- बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर के लिए 71.75 करोड़ हुए स्वीकृत

patna@inext.co.in

PATNA: बिहार कैबिनेट की मीटिंग में ख्म् एजेंडे पास किए गए। खास एजेंडों की बात करें तो पटना मास्टर प्लान को जमीन पर उतारने के लिए पटना महानगर प्राधिकार के गठन को मंजूरी दी गई है। प्लानिंग का पूरा काम यही प्राधिकार देखेगा। बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर के लिए 7क्.7भ् करोड़ रुपए कैबिनेट ने स्वीकृत किए। ये प्राधिकार विकास योजना बनाने, सर्वेक्षण करने, विकास गतिविधियों को नियमानुसार नियंत्रित करने, आधारभूत संरचनाओं जैसे कि जलापूर्ति, सीवरेज, ड्रेनेज का निर्माण करने और राज्य सरकार की ओर से दिए गए अन्य कार्य करेगा।

ये होंगे अध्यक्ष व सदस्य

.सेक्रेटरी अरबन डेवलपमेंट एवं हाउसिंग डिपार्टमेंट- अध्यक्ष

.मुख्य नगर निवेशक या प्रतिनिध- पदेन अध्यक्ष

.डीएम, पटना- सदस्य

.कमिश्नर पटना नगर निगम- सदस्य

.कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद् दानापुर- सदस्य

.कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद् खगौल- सदस्य

.कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद् फुलवारी शरीफ- सदस्य

.पीएचईडी विभाग के प्रतिनिधि- मेंबर

.पथ निर्माण विभाग के प्रतिनिधि- मेंबर

.राज्य सरकार की ओर से नियुक्त वैसे दो व्यक्ति जो नगर निवेशन में विशेष ज्ञान एवं व्यवहारिक अनुभव रखते हैं-मेंबर

.मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, पटना महानगर क्षेत्र प्राधिकार- सदस्य सचिव

दो मेलों को राजकीय मेले का दर्जा

बिहार के दो फेमस मेले बोधगया का पितृपक्ष मेला और सोनपुर का हरिहर क्षेत्र मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिया गया है। ये दोनों वे मेले हैं, जो दुनिया भर में जाने जाते हैं।

फ्0 दिन में राशन कार्ड

राशन कार्ड को लेकर हंगामे की खबरें लगातार आती रही हैं। इसको लेकर कैबिनेट ने इंपॉर्टेट फैसला लिया है। अब राशन कार्ड अप्लाई के तीस दिनों के अंदर मिलेगा। पहले ये म्0 दिनों में मिलता था।

मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से भ्0 हजार

तेजाब की शिकार को मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान से एक लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ ही घुटना और हिप रिप्लेसमेंट के लिए भ्0 हजार की राशि दी जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए 7भ् करोड़ खर्च करेगी बिहार गवर्नमेंट।