PATNA : गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में 26 जनवरी को झंडोत्तोलन महामहिम सतपाल मलिक करेंगे। परेड को लेकर पूर्वाभ्यास बुधवार को सुबह नौ बजे किया जाएगा। इसे लेकर डीएम कुमार रवि ने ऑफिसरों को जिम्मेवारी तय कर दी है।

तय की गई जिम्मेवारी

डीएम ने बताया कि परिचारी प्रवर द्वितीय उदय कुमार सिंह ध्वज को झंडोत्तोलन के लिए बंधवा कर सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। राष्ट्रीय सलामी की तीसरी गति पर राष्ट्रीय झंडा फहरे। इसका पर्यवेक्षण वरीय उपसमाहर्ता मनोज कुमार-2 और पीसीआर के डीएसपी सत्यनारायण राम करेंगे। सदर एसडीओ भावेश मिश्रा और टाउन डीएसपी सैयद अफसर हाशमी बेरिकेडिंग निर्माण का प्रमाणपत्र देंगे। पेसू बांकीपुर को लाइटिंग, नगर निगम सफाई को सुनिश्चित कर चलंत शौचालय लगाएगा। गांधी मैदान को चार सेक्टर एवं हर सेक्टर को चार सब-सेक्टर में बांटा गया है। डीएम कुमार रवि ने स्पेशल ब्रांच के एसपी, सभी डीएसपी और एसएचओ अपने स्तर से आसूचना संग्रहण करने को कहा है।