- स्टूडेंट्स बोले, आईआईटी में भविष्य अजमाने को बदलेंगे बोर्ड

- दाखिले के लिए भागदौड़ शुरु

मेरठ- आईसीएसई 10वीं का रिजल्ट आने के बाद विद्यार्थियों में सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने की चाहत शुरु हो गई है। रिजल्ट आने के बाद आईआईटी में भविष्य आजमाने वाले छात्रों ने सीबीएसई में एडमिशन के लिए दौड़ शुरु कर दी है। सोमवार को परिणाम घोषित होने के बाद छात्राओं से जब बात की गई तो अधिकांश का कहना था कि वह अब सीबीएसई बोर्ड में ही प्रवेश लेंगे। हाईस्कूल की अक्षिता और अवनी ने कहा कि वह अब सीबीएसई बोर्ड से ही आगे की पढ़ाई करना चाहती है। ताकि एनसीआरटी की पढ़ाई हो सके। मानवी और ईशानी ने कहा कि आईआईटी की पढ़ाई के लिए एनसीआरटी से पढ़ना ही सही रहता है। इसके अलावा अन्य छात्राओं ने भी यही राह दी। हालांकि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड में प्रवेश भी ले लिए है।

ग‌र्ल्स एजुकेशन पॉलिसी शानदार

शुक्रवार को परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्राओं से बात हुई तो अधिकांश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छात्राओं की शिक्षा के लिए चलाई जा रही योजनाओं को बेहतर बताया। सोफिया स्कूल की कॉमर्स टॉपर प्रेरणा पांडे ने कहा कि मोदी द्वारा ग‌र्ल्स एजूकेशन के लिए चलाई जा रही अन्य सभी योजनाओं बहुत अच्छी है। वहीं साइंस की टॉपर शगुन ने बताया क मोदी जी की योजना बहुत अच्छी इससे पता लगता है कि हमारे पीएम बेटियों के लिए कितना सोचते है। वहीं कॉमर्स की जिला टॉपर आन्या भागर्वी ने कहा उसे पीएम की बेटियों के लिए चलाई जाने वाली स्कीम बहुत पसंद आई है।