- आईसीएसई 10वीं के टॉपर छात्र रिजल्ट निकलने के बाद आगे की रणनीति में जुटे

- 10वीं सेंट मेरीज एकेडमी के छात्र छाए

- 10वीं फ‌र्स्ट टॉपर - प्रदेश का टॉपर

पापा डॉक्टर लेकिन मैं बनूंगा इंजीनियर

आइसीएसई 10वीं में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान पाने वाले टॉपर शाश्वत सक्सेना के पिता डॉ। विनीत सक्सेना और मां डॉ। सीमा सक्सेना दोनों दोनों चाइल्ड स्पेशलिस्ट हैं। लेकिन शाश्वत का कहना है कि बायोलॉजी में बिलकुल रुचि नहीं है। उसे मैथ्स, कंप्यूटर साइंस जैसे विषय पसंद हैं, मम्मी पापा ने उसे अपने अनुसार पढ़ने की आजादी दी है। इसलिए वह आगे साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है। फिर सिविल सेवा में बैठेगा। शाश्वत का कहना है कि 10 वीं के बाद वह बोर्ड बदलने पर विचार कर सकता है। एक दो दिन में वह इसके विषय में निर्णय करेगा। शाश्वत ने बताया कि उसे उम्मीद थी 97 फीसद अंक मिलेगा, उम्मीद से अधिक अंक आने पर खुशी हो रही है। चार घंटे रोज पढ़ाई की। फेसबुक और सोशल मीडिया से वह पूरी तरह से दूर रहा है।

सक्सेस मंत्र-

लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ाई।

कठिन परिश्रम

कभी किसी तरह का तनाव नहीं लेना।

नाम- शाश्वत सक्सेना

स्कूल- सेंट मेरीज एकेडमी

अंक- 493 500 - 98.60 फीसद

स्थान- यूपी की मेरिट लिस्ट में प्रथम

मार्क सब्जेक्ट वाइस- इंग्लिश- 94, मैथ्स-100, एचसीजी-99, सीटीए-100, साइंस-100, ¨हदी-97

हाबी- लान टेनिस खेलना, वोनविटा के नेशनल फाइनल लिस्ट में स्थान

---------------------------

10वीं का 2 टॉपर

मैं तो डाक्टर ही बनूंगा: पार्थ गिल

दसवीं में सेकेंड टॉपर पार्थ गिल के पिता मनोज कुमार तहसीलदार हैं, मां कविता रानी अभियोजन अधिकारी हैं। पार्थ का कहना वह आगे मेडिकल की तैयारी करना चाहता है, इसलिए बायोलॉजी से पढ़ाई करेगा। दसवीं में पार्थ ने मैथ्स में कोचिंग की मदद ली थी। पार्थ का कहना है कि उसने कभी भी घंटों में पढ़ाई नहीं, जो भी लक्ष्य को ध्यान में रखकर किया। पार्थ ने बताया कि वह सोशल मीडिया से हमेशा दूरी बनाकर रहा है।

सक्सेस मंत्रा- लक्ष्य को निर्धारित करके पढ़ना।

कठिन परिश्रम से तैयारी करना।

बेसिक क्लीयर रखना।

नाम - पार्थ गिल

स्कूल- सेंट मेरीज एकेडमी

अंक- 492500- 98.40 फीसद

स्थान- यूपी में दूसरा

सब्जेक्ट वाइस - इंग्लिश-94, मैथ्स- 100, एचसीजी-99, सीटीए-100, साइंस-99, ¨हदी-99

--------------------------------

10 वीं का 3 टॉपर

डॉक्टर बनकर करुंगा सेवा: आर्यन

सम्राट पैलेस के रहने वाले आर्यन बंसल ने दसवीं में 98.20 फीसद अंक लेकर तीसरे पोजीशन पर रहे। आर्यन के पिता संजय बंसल बिजनेसमैन हैं, मां निशा बंसल गृहणी हैं। आर्यन ने बताया कि वह 12वीं में बायोलॉजी से पढ़ाई करेगा। आगे वह मेडिकल की तैयारी करके डॉक्टर बनाना चाहता है। आर्यन का कहना है कि वह कभी कभी फेसबुक का उपयोग किया है।

सक्सेस मंत्र

- रेगुलर स्टडीज करना।

- एकाग्रचित होकर पढ़ाई करना।

- तनाव से दूर रहने हुए लक्ष्य ओरिएटेंड पढ़ाई।

नाम - आर्यन बंसल

स्कूल- सेंट मेरीज एकेडमी

अंक- 491 500- 98.20 फीसद

स्थान- यूपी में थर्ड

स्बजेक्ट वाइस - इंग्लिश-94, मैथ्स- 99, एचसीजी-98, सीटीए-100, साइंस-100, ¨हदी-96

-------

10वीं का 3 टॉपर

मेरे पापा मम्मी डॉक्टर मैं भी बनूंगा डॉक्टर: अर्णव

शास्त्रीनगर के अर्णव सेंट मेरीज से दसवीं में थर्ड पोजीशन पर रहे। अर्णव के पिता डॉ। अमित उपाध्याय शहर के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ हैं, मां डॉ। अनुपमा उपाध्याय भी डॉक्टर हैं। डॉक्टर परिवार से ताल्लुक रखने वाले अर्णव का सपना एक बेहतरीन डॉक्टर बनने की है। अर्णव का कहना है स्कूल में प्री बोर्ड की तैयारी अच्छे से होने की वजह से बोर्ड की परीक्षा को आराम से दिया। कभी भी तनाव नहीं लिया। टेबल टेनिस और फुटबाल पसंद करने वाले अर्णव ने कहा कि उसे म्यूजिक भी पसंद है। स्कूल म्युजिकल बैंड में अर्णव की सहभागिता रही।

सक्सेस मंत्र

- लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करना।

- घंटे में बांधकर कोई पढ़ाई नहीं

- हर परिस्थिति में तनावमुक्त रहना।

नाम - अर्णव उपाध्याय

स्कूल- सेंट मेरीज एकेडमी

अंक- 491/500- 98.20 फीसद

स्थान- यूपी में थर्ड

सब्जेक्ट वाइस - इंग्लिश-93, मैथ्स- 100, एचसीजी-99, सीटीए-100, साइंस-97, ¨हदी-99

आन्या ने बनी कॉमर्स की टॉपर

- सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल से है कॉमर्स स्ट्रीम की आन्या और साइंस की शगुन ने स्कूल का नाम चमकाया।

- आन्या ने किया कॉमर्स स्ट्रीम में जिले में टॉप।

कॉमर्स में मारी है बाजी

कॉमर्स स्ट्रीम में सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल की आन्या ने इंटर क्लास में जिले में टॉप किया है। आन्या भागर्वी के फादर डॉ। एमके यादव डीएन कॉलेज में प्रोफेसर है और मदर संगीता यादव प्राइमरी स्कूल में हैडमास्टर की जॉब करती हैं। आन्या के 96.5 प्रतिशत मा‌र्क्स आए हैं। आन्या को अब आगे डीयू से ईको ऑनर्स करनी है और उसका एमबीए करने का ऐम है।

पेरेंट्स की चहेती हैं आन्या

आन्या अपने फादर मदर की इकलौती बेटी हैं। घर में उसके बाबा के साथ उसका बहुत लगाव है। पिता ने बताया कि आन्या अपने बाबा के साथ मिलकर सब्जियां उगाती है क्योंकि उसे गाडर्निग का भी शोक है। उसके पिता ने बताया कि आन्या जब हुई थी तो सबने उसकी एक्टिविटी को नोट कर कहा था वो इंटेलिजेंट रहेगी। सरस्वती मां की उस पर कृपा होगी यहीं सोचकर हमने आन्या के नाम के आगे भागर्वी लगा दिया।

नाम - आन्या भागर्वी

क्लास पास- इंटर कॉमर्स

मा‌र्क्स- 96.5 प्रतिशत

एम - एमबीए

सब्जेक्ट वाइस मा‌र्क्स

इंग्लिश - 93

कॉमर्स- 87

एकाउंट- 96

मैथ्स- 100

ईको- 97

हॉबी- सस्पेंस वाली बुक्स पढ़ना, गाडर्निग

सोशल साइड यूज- फेसबुक, वाट्सएप

--------------------

शगुन रही थर्ड नंबर पर

सोफिया ग‌र्ल्स की शगुन चड्ढा ने साइंस स्ट्रीम में जिले से थर्ड रैंक हासिल की है। शगुन के पिता संजीव चड्ढा सर्विस करते हैं और मां उमा हाउस वाइफ है। शगुन के 97.5 प्रतिशत अंक आए हैं। अब उसे डीयू से मैथ्य ऑनर्स करनी है। इसके बाद उसे मैथ्स का ही प्रोफसर भी बनना है।

नहीं लिया कोई प्रेशर

शगुन ने बताया कि उसने इन नम्बरों के लिए किसी भी तरह के प्रेशर में पढ़ाई नहीं की है। जब मन किया तो दो तीन घंटों फोकस करके पढ़ाई कर ली। उसका कहना है कि कोई भी काम में तभी सफलता मिलती है जब उस पर फोकस करके काम किया जाए। शगुन ने बताया कि उसके फ्रेंडस मान्या के 95.5 प्रतिशत मा‌र्क्स आए हैं। इसके बावजूद भी उसको शगुन के ज्यादा नम्बर आने की खुशी है।

नाम- शगुन चड्ढा

क्लास पास- इंटर

स्ट्रीम - साइंस साइड

ऐम - प्रोफेसर

मा‌र्क्स- 97.5

सब्जेक्ट वाइस मा‌र्क्स-

इंग्लिश- 94

मैथ्स- 94

फिजिक्स- 100

केमिस्ट्री- 96

कम्प्युटर साइंस- 100

हॉबी- रिडिंग बुक्स, फोटोग्राफी

सोशल साइड यूज- फेसबुक