- स्टूडेंट्पर प्रेशर कम करने के लिए एडवांस और मेंस परीक्षा की जगह होगा सिर्फ एक टेस्ट

- एचआरडी मिनिस्ट्री ने आईआईटी डायरेक्टर्स और अन्य एक्सप‌र्ट्स से मांगी राय

KANPUR: मेडिकल एंट्रेस नीट की तर्ज पर आईआईटी जैसे इंजीनियरिंग संस्थानों में भी सिंगल एंट्रेंस जरिए प्रवेश मिलेगा। इस दिशा में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कवायद शुरू कर दी है। एडवांस और मेंस परीक्षा को खत्म कर सिर्फ एक एंट्रेंस टेस्ट करवाने लिए आईआईटी के डायरेक्टर्स और अन्य एक्सप‌र्ट्स से सलाह मशविरा किया जा रहा है। आम सहमति बनते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। यह जानकारी आईआईटी के 57वें फाउंडेशन डे में शिरकत करने शहर प्रवास पर आए एमएचआरडी सेक्रेटरी विनय शील ओबेराय ने मीडिया इंट्रैक्शन में दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2017-18 की प्रवेश परीक्षा में सिंगल एंट्रेंस का फार्मूला लागू किया जा सकता है।

ऑनलाइन होगा वेरीफिकेशन

मानव संसाधन विकास मंत्रालय सचिव विनय शील ओबेराय ने बताया कि जल्द ही हायर एजूकेशन हासिल करने वाले स्टूडेंट्स की डिग्री ऑनलाइन कर दी जाएगी। जिससे जॉब पाने के दौरान डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूट के चक्कर न लगाने पड़ें। अहम बात यह होगी कि सिटी लेवल पर यह कवायद की जाएगी। नियोक्ता वेरीफिकेशन तभी करा सकता है जब कैंडिडेट उस पर सहमत होगा। यह प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। टेक्निकल इंस्टीट्यूट अपने लेवल पर स्टूडेंट्स की डिग्री का डेटा पोर्टल पर ऑनलाइन लोड करेंगे। यह प्रॉसेस सभी हायर एजूकेशन के शैक्षणिक संस्थानों को अपनाना होगा। टेंथ व ट्वेल्थ का एग्जाम कंडक्ट कराने वाले बोर्ड भी पोर्टल बनाकर उसमें स्टूडेंट्स का डेटा अपलोड करेंगे।