PATNA: पटना यूनिवर्सिटी के बाद अब मगध यूनिवर्सिटी में भी छात्र संघ चुनाव के लिए गतिविधि तेज हो गई है। मगध यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। कमर अहसन ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव 20 से 25 फरवरी के बीच होगा। स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा समाप्त होते ही चुनाव का शेड्यूल विश्वविद्यालय प्रशासन जारी कर देगा। मतदाता सूची सहित अन्य प्रक्रिया में विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए 27 जनवरी को विभिन्न छात्र संगठनों के साथ विश्वविद्यालय प्रबंधन की बैठक होगी।

मतदाता सूची का प्रकाशन 12 तक

वीसी कमर अहसन ने बताया कि 27 जनवरी को होने वाली बैठक में सक्रिय छात्र संगठनों के दो-दो प्रतिनिधि आमंत्रित किए गए हैं। 10 फरवरी तक मतदाता सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो 12 फरवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन संभावित है.एमयू में विश्वविद्यालय सेंट्रल पैनल और कॉलेज कैबिनेट का चुनाव अलग-अलग होगा। कॉलेज कैबिनेट का चुनाव प्रत्यक्ष और विश्वविद्यालय सेंट्रल पैनल का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होगा। कॉलेज कैबिनेट में अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के साथ-साथ कॉलेज रिप्रेजेंटेटिव का चुनाव

होगा। 1000 विद्यार्थी पर एक कॉलेज रिप्रेजेंटेटिव होंगे।

27 जनवरी को एमयू प्रशासन और छात्र संगठनों की होगी बैठक

10 फरवरी को मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा

12 फरवरी को मतदाता सूची का होगा प्रकाशन सेंट्रल पैनल और कॉलेज कैबिनेट का चुनाव अलग-अलग होगा

1000 विद्यार्थी पर एक कॉलेज रिप्रेजेंटेटिव होंगे

25 जनवरी तक होगी पार्ट टू का रिजल्ट प्रकाशित