जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर चल रही जद्दोजहद

-फिलहाल सरगर्मी टली, सपा खेमे ने ली राहत की सांस

मेरठ: जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर चल रही जद्दोजहद फिलहाल टलती नजर आ रही है। विपक्ष की तैयारियों को धता बताते हुए अब इस प्रकरण को पार्टी नेतृत्व ने अपने हाथ में ले लिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर फैसला अब लखनऊ स्तर पर होगा।

शीर्ष नेतृत्व ने लिया संज्ञान

मेरठ में सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान की कुर्सी हिल रही थी। विपक्ष के नेता कुलविंदर को भाजपा के समर्थन में जिला पंचायत सदस्यों को जुटाने की नसीहत देकर पार्टी के शीर्ष नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ कूच कर गए तो यहां जोड़तोड़ कर बहुमत का दावा भाजपा नेताओं ने कर दिया। अब लखनऊ से वापसी के साथ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भाजपा नेता जल्दबाजी के मूड में नहीं हैं। स्थानीय नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए अग्रिम निर्देश की मांग की है।

---

प्रदेश नेतृत्व को पूरे प्रकरण की जानकारी दी है। जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ जल्द ही अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे।

शिवकुमार राणा, जिलाध्यक्ष बीजेपी

---

विपक्ष की तैयारियां बेमानी है। पूर्ण बहुमत हासिल कर जिला पंचायत बनी थी और आज भी मेरे साथ पूर्ण बहुमत है।

सीमा प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष

--