Meerut 12वीं कक्षा में अर्थशास्त्र में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए शुरुआत से ही टाइम टेबल बनाकर नियमित अध्ययन करना चाहिए।

- पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए ही तैयारी करे।

- प्रश्नों के उत्तर लिखकर याद करें

- संख्यात्मक प्रश्नों व रेखाचित्रों का भी अभ्यास करें। कहा जाता है कि जब आंखें, दिमाग व हाथ एक साथ चलते हैं, तब 'लर्निग रिफ्लेक्स' पैदा होता है, जो विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होता है

- पूरे सिलेबस के अध्ययन के बाद गत पांच वर्षो के बोर्ड पेपर्स या सैंपल पेपर्स का अभ्यास भी जरूर करें

- इससे आपकी तैयार बेहतर तरीके से हो जाएगी

- प्रश्न में जो पूछा जाए उसका ही उत्तर दें, परीक्षा में समय का विभाजन कर लें।

- अनावश्यक काटपीट से बचें।

- पेपर लिखते समय एक क्रम अपनाएं और उन प्रश्नों से शुरुआत करें, जो भली-भांति आते हों। शब्द सीमा का ध्यान रखें।

- 1 अंक वाले प्रश्नों को दो-दो मिनट का समय दें।

- तीन अंक वाले प्रश्नों को 4 से 5 मिनट में समाप्त करें और प्रत्येक उत्तर 60 शब्दों में दें।

- चार अंक वाले प्रश्नों को 7 से 10 मिनट का समय दें और प्रत्येक उत्तर 70 शब्दों में लिखें। छह अंक वाले उत्तर ध्यानपूर्वक 100 शब्दों में लिखें।

- वे आपको पहले से ही आने चाहिए, क्योंकि ये संभावित प्रश्न होते हैं।

- इनमें 10 से 12 मिनट से ज्यादा समय न लगाएं।

- प्रत्येक उत्तर के बाद अपने प्रश्नपत्र पर निशान लगाएं और अपने समय की योजनानुसार उत्तर लिखते रहें।

प्रिंसिपल व सब्जेक्ट एक्सपर्ट, डॉ। नीरा तोमर