दून की 2 टीमें रहेंगी पीएम मोदी के कार्यक्रम में तैनात

DEHRADUN:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित मसूरी दौरे को लेकर दून अस्पताल के डॉक्टरों की टीम भी तैनात रहेगी। दून अस्पताल के एमएस डॉ। केके टम्टा ने बताया कि पीएम मोदी का अब तक फाइनल कार्यक्रम तो नहीं मिला है, लेकिन जो प्रस्तावित कार्यक्रम की सूचना है, उसको लेकर दून में ख् डॉक्टरों की टीम बनाई जाएगी। जिसमें कम से कम फ्-फ् सदस्य शामिल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक टीम जौलीग्रांट तो दूसरी जहां पीएम मोदी का आवास होगा तैनात रहेगी। जिसमें से मेन टीम को लेकर डॉक्टरों का चयन किया गया है।

ख् दिन का है प्रस्तावित कार्यक्रम

डॉ। टम्टा ने बताया कि पहली टीम में ऑर्थोसर्जन डॉ। एस के गुप्ता, पैथोलॉजिस्ट डॉ। एनके मिश्रा, फीजिशियन डॉ। हरीश बसेड़ा, एनेस्थेटिक डॉ। अतुल कुमार की ड्यूटी रहेगी। उन्होंने कहा कि दूसरी टीम का एलान फाइनल कार्यक्रम के बाद होगा। आपको बता दें कि केदारनाथ दौरे के पांच दिन बाद ख्म् अक्टूबर को पीएम के मसूरी आने का कार्यक्रम है और वह रात्रि विश्राम भी देवभूमि में ही करेंगे। अभी तक के कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री ख्म् अक्टूबर को मसूरी पहुंचेंगे। वह यहां लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। मोदी यहां फ्म्9 प्रशिक्षु आईएएस अफसरों को सम्बोधित करेंगे।