13 खिलाडि़यों को मिला अर्जुन पुरस्कार

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर प्रेसीडेंट प्रणव मुखर्जी ने निशानेबाज हिना सिद्धु और पहलवान सुनील राणा सहित 13 खिलाडि़यों को अर्जुन पुरस्कार दिए. इन खिलाडि़यों में बैडमिंटन खिलाड़ी वी दिजू, बास्केटबाल प्लेयर गीतू एन जोस, बॉक्सर जय भगवान, गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी, कबड्डी खिलाड़ी ममता पुजारी, नौकायन खिलाड़ी साजी जोसेफ, वेट लिफ्टर रेनूबाला चानू, क्रिकेट खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन, पहलवान सुनील राणा और हिना सिद्धु शामिल हैं इस लिस्ट में तीरंदाज अभिषेक वर्मा, धाविका टिंटू लुका, पैरालम्पियन एच एन गिरिशा भी शामिल हैं.

किसको मिला गुरू द्रोणाचार्य पुरस्कार

हर साल की तरह इस बार भी ट्रेनर्स और कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार से ग्रीको रोमन कुश्ती कोच महावीर प्रसाद, रोइंग में जोस जैकब, एथलेटिक्स में एल. लिंगप्पा, जूडो में गुरचरन सिंह गोगी और मुक्केबाजी में कोच जी. मनोहरन को द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया गया.

किसको मिला ध्यानचंद पुरस्कार

इस साल हॉकी में गुरमेल सिंह, स्विमिंग में केपी ठक्कर और टेनिस में जीशान अली को मेजर ध्यानचंद पुरस्कार दिया गया. गौरतलब है कि राष्ट्रीय खेल पुरस्कार मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता. इस मौके पर सबसे प्रतिभाशाली और देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडि़यों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है. हालांकि इस बार 20 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी भी खिलाड़ी को खेल रत्न पुरस्कार नही दिया गया. इन पुरस्कारों के लिए नाम फाइनल करने वाली समिति की अध्यक्षता कपिल देव ने की.

Hindi News from Sports News Desk