34 साल बाद ऑफिस चेंज किया

बीजेपी मुख्यालय का पता 11 अशोक रोड से बदलकर अब 6ए दीनदयाल उपाध्याय मार्ग होगा। यह पुराने ऑफिस से करीब 4.7 किमी दूर है। बीजेपी ने 34 साल बाद ऑफिस चेंज किया है।

pm ने क‍िया उद्धाटन अब ये होगा बीजेपी मुख्यालय का न्‍यू एड्रेस,जानें हाईटेक ऑफ‍िस की खास बातें

मुंबई की कंपनी ने किया डिजाइन

मुंबई की एक प्रमुख आर्किटेक्ट कंपनी ने इसका डिजाइन तैयार किया है। खबरों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी अगले हफ्ते से अपने नए दफ्तर में कामकाज शुरू करने की तैयारी कर रही है।

pm ने क‍िया उद्धाटन अब ये होगा बीजेपी मुख्यालय का न्‍यू एड्रेस,जानें हाईटेक ऑफ‍िस की खास बातें

मुख्यालय काफी हाईटेक बना है

8000 स्क्वायर मीटर में बने मुख्यालय में दो बिल्डिंगें हैं। इसमें पहली बिल्डिंग तीन मंजिल तो दूसरी सात मंजिल की बनी है। 70 कमरों वाले मुख्यालय को काफी हाईटेक बनाया गया है।

pm ने क‍िया उद्धाटन अब ये होगा बीजेपी मुख्यालय का न्‍यू एड्रेस,जानें हाईटेक ऑफ‍िस की खास बातें

चुनावी वॉर रूम की तर्ज पर

बीजेपी का ऑफिस एक चुनावी वॉर रूम की तर्ज पर बना है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस दफ्तर के ग्राउंड फ्लोर पर बीजेपी और जनसंघ से जुड़े महापुरुषों की प्रतिमाएं शोभायमान हो रही हैं।

pm ने क‍िया उद्धाटन अब ये होगा बीजेपी मुख्यालय का न्‍यू एड्रेस,जानें हाईटेक ऑफ‍िस की खास बातें

पार्टी दफ्तर में मिलेंगी सुविधाएं

इस मुख्यालय के पार्टी दफ्तर में एक बड़ी कैंटीन बनाई गई है। वहीं काफी बड़े हिस्से में गार्डन बनाया गया है। इसके अलावा लाइब्रेरी भी बनाई गई है। दो बेसमेंट में पार्किंग व्यवस्था की गई है।

pm ने क‍िया उद्धाटन अब ये होगा बीजेपी मुख्यालय का न्‍यू एड्रेस,जानें हाईटेक ऑफ‍िस की खास बातें

ग्राउंड फ्लोर पर ये व्यवस्था

वहीं ग्राउंड फ्लोर पर आठ प्रवक्ताओं के लिए कमरे बनाए गए हैं। ग्राउंड फ्लोर पर एक हॉल बनाया गया है। बीजेपी अध्यक्ष का दफ्तर पहली बिल्डिंग के सबसे ऊपर के हिस्से पर बनाया गया है।

pm ने क‍िया उद्धाटन अब ये होगा बीजेपी मुख्यालय का न्‍यू एड्रेस,जानें हाईटेक ऑफ‍िस की खास बातें

बनने में करीब डेढ़ साल लगा

बतादें कि बीजेपी के इस नए दफ्तर को बनने में करीब डेढ़ साल का समय लगा है। पीएम मोदी और अमित शाह ने अगस्त 2016 में बीजेपी के नए मुख्यालय का शिलान्यास किया था।

कनाडा के PM ने किया पत्नी संग ताजमहल का दीदार, जानें खूबसूरत सोफिया ग्रेगोरी की ये 5 बातें

 

National News inextlive from India News Desk