यह है मोदी की संपत्ति
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक साल में नरेंद्र मोदी की संपत्ति 32 लाख 22 हजार रुपये बढ़ी है। अब उनकी कुल प्रॉपर्टी 73 लाख 36 हजार 966 रुपये है। 2014-15 में मोदी के पास 4,700 रुपये कैश था जो कि इस साल बढ़कर 89,700 रुपये हो गया है। इसमें भी 19 गुना का इजाफा हुआ। इसके अलावा मोदी को 12.35 लाख रुपये की रॉयल्टी भी मिलने लगी है। यह सभी आंकड़े पीएमओ की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

मोदी को मिलती है रॉयल्टी
नरेंद्र मोदी को पिछले साल कोई रॉयल्टी नहीं मिलती थी, लेकिन 2015-16 में उन्हें अपनी किताबों पर रॉयल्टी मिलने लगी है। ये किताबें मोदी ने खुद लिखी हैं जिससे 12.35 लाख रुपये रॉयल्टी आती है। मोदी की ये किताब हिंदी, गुजराती और अंग्रेजी में छपती हैं।

कहां इनवेस्ट करते हैं मोदी
इनवेस्टमेंट की बात करें तो मोदी ने टैक्स सेविंग बॉन्ड्स और एलआईसी करवा रखी है। साथ ही एनएससी में भी इनवेस्ट किया है। आंकड़ों की मानें तो पिछले साल टैक्स सेविंग बॉन्ड्स में मोदी ने 20 हजार, एलआईसी में 1,99,031 और एनएससी में 5,44,775 रुपये इनवेस्ट किए हैं। हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल उनका इनवेस्ट कम हो गया है।  

एक साल में मोदी की संपत्ति में इतना पड़ा फर्क

 

2014-15

2015-16

कैश

4,700

89,700

बैंक बैलेंस

94,093

2,09,296

एफडी

30,72,017

51,27,428

इनवेस्टमेंट

5,44,775

3,28,106

ज्वैलरी

45 ग्रा सेाना

45 ग्रा सोना

अन्य

31,040

12,35,790

टोटल इंमूवेबल प्रॉपर्टी

41,14,893

73,36,996

मूवेबल प्रॉपर्टी

1,00,00,000

1,00,00,000

टोटल प्रॉपर्टी

1,41,14,893

1,73,36,996

Interesting News inextlive from Interesting News Desk