मां ने दिया बेटे का उपहार
मोदी सुबह 7:30 बजे ही गांधीनगर पहुंच गए. मां ने भी मोदी को जन्मदिन पर उन्हें उपहार दिया. मां ने मोदी को पांच हजार रुपये बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भी दिए. मोदी ने अपने जन्मदिन पर भगवा रंग का कुर्ता पहना है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही अपील की है कि उनका जन्मदिन न मनाया जाए. बल्कि जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ से बेहाल लोगों की मदद की जाए.

आज है खास, क्योंकि आ रहे हैं चीन के राष्ट्रपति भी
आज एक और खास मौका है क्योंकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 3 दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं. दोपहर ढाई बजे के लगभग वो सीधे अहमदाबाद आएंगे. वहीं पर मोदी और जिनपिंग की मुलाकात होगी. अहमदाबाद में चीनी राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारियां जोर शोर से की गईं हैं.  


एयरपोर्ट पर गुजरात की मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
इससे पहले मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने उनकी अगुआनी की. बाद में एक कार्यक्रम आयोजित कर मोदी का अभिनंदन किया गया. इस दौरान मोदी को फूलों की माला पहनाई गई. प्रधानमंत्री ने गुजराती भाषा में लोगों को संबोधित भी किया. मोदी ने कहा कि गुजरात में मुख्यमंत्री के रूप में उनका अनुभव दिल्ली में बहुत काम आया.

जापान के पीएम ने दी बधाई
जापान के पीएम शिंजो आबे ने मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी सुबह ही पीएम को बधाई संदेश भेजा.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk