कई बड़ी हस्तियां रहीं मौजूद
पटेल जयंती पर आयोजित इस इवेंट के दौरान मोदी ने दिल्ली में राजपथ पर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये देश विविधताओं में एकता की मिसाल पेश करता है. हालांकि बॉक्सर विजेंद्र कुमार और पहलवान सुशील कुमार सहित खेल जगत की तमाम हस्तियां भी इस दौड़ का हिस्सा बनीं. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई. इस दौड़ में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुये इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.

गांधी और पटेल की जोड़ी थी बेमिसाल
'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाते हुये पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी और सरदार पटेल की जोड़ी बेमिसाल थी. पटेल की 139वीं जयंती के मौके पर विजय चौक पर आयोजित समारोह में मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल के बीच अटूट रिश्ता था. गांधी जी ने दांडी यात्रा का जिम्मा सरदार पटेल को सौंपा था. ऐसा लगता था कि सरदार साहब के बिना गांधी जी भी अधूरे थे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा जो राष्ट्र अपने इतिहास का सम्मान नहीं करता, वह इसका सृजन नहीं कर सकता. हालांकि इस मौके पर उन्होंने 1984 में आज ही के दिन तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुये सिख विरोधी दंगों का अप्रत्यक्ष तौर पर जिक्र भी किया.

राष्ट्रीय एकता को रखा सर्वोपरि

आयोजन स्थल पर सभा को संबोधित करते हुये मोदी ने कहा, 'अपने राजनीतिक जीवन में बाधा आने के बावजूद पटेल राष्ट्रीय एकता की अपनी सोच से कभी विचलित नहीं हुये. यह देश के लिये दुर्भाग्यपूर्ण है कि 30 साल पहले ऐसे नेता की जयंती पर ऐसी घटना हुई जिसने राष्ट्र की एकता को हिला दिया.' मोदी ने कहा, हमारे अपने लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. यह घटना एक विशेष धर्म के लोगों के दिलों पर ही घाव नहीं है बल्कि हजारों साल की देश की धरोहर एवं संस्कृति के हृदय में लगा खंजर है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk