कुछ दिन पहले गवर्नर रघुराम राजन के हवाले से न्यूज आयी थी कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इंट्रेस्ट रेट को कम करने के बारे में कोई डिसीजन ले सकता है. पर आरबीआई ऐसा कोई स्टेप लेता उससे पहले ही कंट्री के दो प्राइवेट बैंक्स ने इस डायरेक्शन मूव करना स्टार्ट कर दिया है. एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के बारे में ये खबर एक फाइनेंशियल मैटर के न्यूज पेपर से सामने आयी है.

दोनों आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक्स ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेटस को क्वाइटली कम कर दिया है. इन दोनों बैंक्स के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट घट कर 9 परसेंट से भी कम हो गया है. एचडीएफसी बैंक ने अपने इंट्रेस्ट रेट 50 बेसिस प्वाइंट यानी हाफ परसेंट घटा दिए है जबकि आईसीआईसीआई बैंक ने 25 बेसिस प्वाइंट यानी वन फोर्थ परसेंट कम किए हैं. एक साल से ज्यादा के डिपॉजिट पर एचडीएफसी का हाईएस्ट इंट्रेस्ट रेट अब 8.75 परसेंट हो गया है. यही हाल आईसीआईसीआई बैंक का भी है जिसका हाईएस्ट इंट्रेस्टट रेट 390 डेज के डिपॉजिट पर 8.75 परसेंट है. ये रेटस 28 नवंबर से ऑलरेडी लागू हो गए हैं. इससे पहले इंडिया का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इंट्रेस्ट रेट में कट डाउन का मेजर स्टेप उठा चुका है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk