प्रियंका को शाहरुख से इंस्पॉंयर या उनके बेहद क्लोज ऐसे ही नहीं कहा जाता. प्रोफेशनलिज्म किसे कहते हैं ये बात शायद प्रियंका ने शाहरुख खान से ही सीखी है. तभी तो एक ओर शाहरुख अपनी शोल्डर की सर्जरी के बाद ज्यादा टाइम घर पर रेस्ट नहीं कर सके और अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के प्रमोशन और फर्स्ट ट्रेलर के लॉन्च के लिए तकलीफ के बावजूद पहुंच गए.

SRK consoles Priyanka Chopra

दूसरी साइड में प्रियंका भी अपने फादर के जाने के दर्द से अभी ठीक से उबर भी नहीं पायीं और बाक्सर मैरी कॉम की लाइफ पर बेस्ड फिल्म के लिए ट्रेनिंग सेशन को रिज्यूम करने फिल्म के प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली के ऑफिस अपने ओलंपिक ट्रेनर डाक्टर क्रिस्टी हॉल्बर्ट के पास पहुंच गयीं.

Deepika and Karan consoles Priyanka Chopra

फिल्म नेक्स्ट वीक शूटिंग के लिए फ्लोर पर जाने वाली है. हांलाकि जिस तरह प्रियंका अपने डैड अशोक चोपड़ा से अटैच थीं उसको समझते हुए संजय लीला भंसाली शूटिंग डेट्स डिले करने के लिए रेडी थे ताकि प्रियंका को अपने दुख से बाहर आने का टाइम मिल सके, पर प्रियंका इससे पड़ने वाले इफैक्ट्स  से अवेयर थीं और इसीलिए उन्होंने अपना काम वापस से शुरू करने का डिसाइड किया.

Brave Priyanka Chopra

मंडे और ट्यूजडे को फ्यूनरल और कंडोलेंस मीटिंग के दौरान अपने क्लोज फ्रेंडस के गले लग कर रोती प्रियंका को देख कर किसी को उम्मीद नहीं थी कि वो इतनी जल्दी काम पर लौटेंगी लेकिन वेडनेसडे की शाम को उनको ट्रेनिंग के लिए मौजूद देख कर सब हैरान रह गए. हो सकता है प्रोफेशनल रिस्पॉटन्सिबिलिटी के अहसास के साथ साथ ये प्रियंका के लिए अपनी तकलीफ को भूलने और उससे बाहर आने का तरीका भी हो.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk