ले.जन ने जीसीज से स्पष्ट कहा कि आचरणहीनों के लिए सेना में तवज्जो नहीं दी जाती है। जाहिर है कि सभी जीसीज ने जिस प्रकार से सेना को एज ए कॅरियर ऑप्शन चूज किया है, उसी लहजे में उन्हें देश भक्ति, जज्बा व जिम्मेदारी का निर्वहन भी करना होगा। इस मौके पर कमांडेंट ने पास आउट कोर्स में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को भी पुरस्कृत किया। वहीं आईएमए फस्र्ट लेडी रंजना सिंह ने आईएमए जरनल ऑट्म 2011 का विमोचन किया।

खेत्रपाल ऑडिटोरियम में आयोजन

वेडनसडे को आईएमए के खेत्रपाल स्टेडियम में आयोजित पासिंग आउट कोर्स के प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी के दौरान कमांडेंट ले.जन। मानवेंद्र सिंह ने कहा कि लीडर एक सम्मान व विश्वास का प्रतीक होता है। इंडियन आर्मी सभी धर्मों को मानती है। उन्होंने  पास आउट होने वाले सभी जीसीज को बधाई देते हुए कहा कि अब जल्द ही उनके कंधों पर देश की रक्षा की जिम्मेदारी आने वाली है, जिसे उन्हें बखूबी निभानी है। कमांडेंट ने उम्मीद जताई कि भावी अधिकारी खुद को भविष्य में साबित कर के दिखाएंगे।

GC सुरेंद्र सिंह को trophy

इस मौके पर कमांडेंट ने रेग्यूलर व समानांतर कोर्स में बेहरतीन प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को सर्टिफिकेट के साथ प्राइज दिए। इस दौरान आईएमए के अन्य ऑफिसर्स भी मौजूद थे। वहीं पासिंग अवार्ड सेरेमनी के दौरान तीन भूटान, तीन कजाकिस्तान, एक सिचिलिस व लुसोटो देश के जीसीज को भी सम्मानित किया गया। सेरेमनी के दौरान चीफ ऑफ नेवल स्टॉफ ट्रॉफी से जीसी सुरेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया।

National News inextlive from India News Desk