JAMSHEDPUR: जेएच तारापोर स्कूल में प्राइमरी लेवल के स्टूडेंट्स के लिए प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी ऑर्गनाइज की गई। इसमें अनुष्का घोष, रिद्धि, पारमिता दास, अरीबा, दिशा, आहेली, मौसुमी सेन, श्रीजनी सरकार को प्राइज मिला। देवयानी सिंह को प्राइमरी ऑल राउंडर के खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम की चीफ गेस्ट रूबीना बोधनवाला थीं। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने कल्चरल प्रोग्राम भी प्रस्तुत किया।

-------------

एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई

JAMSHEDPUR: चतरा निवासी चिंतामनी यादव ने मानगो निवासी गिरिश कुमार मिश्रा, चतरा निवासी प्रमोद साव और यूपी निवासी कल्लू उर्फ रत्नेश सिंह के खिलाफ बेटे राम सेवक यादव और ट्रक में लोड माल को गायब करने का आरोप लगाते हुए एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके अनुसार टाटा स्टील से कोल्ड आयरन लोडकर रायपुर स्टील कास्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए क्फ् मार्च को शहर से निकला। लेकिन क्8 मार्च तक राम सेवक ट्रक लेकर रायपुर नहीं पहुंचा। चतरा में रहने वाले चिंतामनी के भतीजे अजीत ने चिंतामनी को फोन कर बताया कि उनके बेटे राम सेवक यादव लापता हो गया है। क्फ् मार्च को आरोपी बालीगुमा स्थित एक होटल में राम सेवक के साथ बैठे थे। छानबीन पर बालीगुमा स्थित पेट्रोल पंप के पास से लापता ट्रक बरामद हो गया, लेकिन माल और ट्रक मालिक राम सेवक यादव गायब था। चिंतामनी ने तीनों लोगों पर माल और राम सेवक को गायब करने का आरोप लगाया है।