i exclusive

-अब ट्रेनों में खत्म होगी पैंट्री कार संचालकों की मनमानी

-आईआरसीटीसी ने जारी की लिस्ट, हर कोच में लगाई जाएगी

balaji.kesharwani@inext.co.in

ALLAHABAD: ट्रेनों में खाने-पीने की चीजों के रेट पर ओवरचार्जिग के लिए लगाम की तैयारी कर ली गई है। रेल मंत्रालय और आईआरसीटीसी ने ट्रेनों के प्रत्येक कोच में फूड रेट लिस्ट लगाने का आदेश जारी किया है। इसके लिए सभी जोन को मार्च लास्ट तक का समय दिया गया है।

निर्धारित रेट पर कुछ नहीं मिलता

ट्रेन में और स्टेशन पर पैसेंजर्स को उचित रेट पर बेहतर क्वॉलिटी का फूड, चाय और बे्रकफास्ट मिल सके, इसके लिए हर फूड आइटम का रेट निर्धारित है। लेकिन निर्धारित रेट पर रेलवे में कुछ नहीं मिलता। एक कप चाय का रेट पांच रुपए निर्धारित है, लेकिन ट्रेन हो या प्लेटफार्म 10 रुपए से कम की कहीं नहीं मिलती है। जनता मील प्लेटफार्म हो या फिर ट्रेन हर जगह 15 की जगह 20 रुपए में बेचा जाता है। ट्रेन में जो शाकाहारी भोजन 45 रुपए में पैसेंजर को मिलना चाहिए, उसके बदले 70-80 और कभी-कभी 100 रुपए लिया जाता है। नॉनवेज फूड का भी एक्स्ट्रा पैसा लिया जाता है। रेट लिस्ट की जानकारी न होने की वजह से पैसेंजर्स विरोध नहीं कर पाते हैं।

मार्च सेकेंड वीक से होगी शुरुआत

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। चाय, ब्रेकफास्ट और फूड का रेलवे व आईआरसीटीसी ने जो रेट निर्धारित कर रखा है, वह अब सभी पैसेंजर्स को पता रहेगा.रेलवे ने सभी ट्रेनों के कोच में फूड का रेट लिस्ट लगाने का आदेश जारी किया है। इसकी शुरुआत मार्च सेकेंड वीक के बाद होगी। प्रिंट किए गए रेट लिस्ट उन ट्रेनों में लगाए जाएंगे, जिनमें पैंट्री कार की व्यवस्था है। प्लेटफार्म पर भी रेट लिस्ट लगाई जाएगी।

रेलवे और आईआरसीटीसी द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट

जनता मील

स्टेशन पर 15 रुपए, रेल कोच के अंदर 20 रुपए

डिस्पोजेबल कप में कॉफी

स्टेशन और ट्रेन में 7 रुपए

पॉट में कॉफी

स्टेशन पर और ट्रेन में 15 रुपए

रेल नीर

ट्रेन में व स्टेशन पर 15 रुपए बोतल

-स्टैंडर्ड चाय पांच रुपए, टी बैग चाय

स्टेशन और ट्रेन दोनों जगह 7 रुपए कप,

पॉट में चाय 10 रुपए

स्टैंडर्ड कैसरोल शाकाहारी भोजन

स्टेशन पर 45 और ट्रेन में 50 रुपए

नॉनवेज कैसरोल भोजन स्टेशन पर 50 और ट्रेन में 55 रुपए

वेज नाश्ता (ब्रेड मक्खन, कटलेट, इडली-वड़ा, वरमा-वड़ा या पोंगल और वड़ा)

स्टेशन पर 25 और ट्रेन में 30 रुपए

नॉनवेज नाश्ता (रोटी, मक्खन और आमलेट शामिल)

स्टेशनों पर 30 और ट्रेन में 35 रुपए

वेज थाली

केवल एसी कमरे के स्टेशनों में उपलब्ध 35 रुपए

नॉनवेज थाली

40 रुपए

पैसेंजर्स द्वारा अक्सर ट्रेन में और प्लेटफार्म पर फूड आइटम के बदले ओवरचार्जिग की शिकायत आती है। इसे खत्म करने के लिए ही रेल मंत्रालय व्यवस्था में बदलाव करने जा रहा है। इसका असर अवैध वेंडरों पर दिखेगा।

-अमित मालवीय

पीआरओ, एनसीआर