GORAKHPUR: जिस बेटे को घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए पिता ने विदेश भेजा था, अब वे पिता अपने बेटे का मृत शरीर मंगाने के लिए दर-दर भटक रहा है। ये कहानी है 2ाोराबार एरिया के रायगंज कोडरी टोला के रामल2ान के बेटे अक्षय कुमार की। जो बीते 18 माह पहले दुबई के अंसराज कंपनी में कमाने के लिए गया था। लेकिन मारपीट के मामले में उसे वहां जेल जाना पड़ गया। रामल2ान के मुताबिक, दुबई की जेल में अक्षय की बीते 2 दिसंबर को मौत हो गई।

दुबई के जेल में हो गई मौत

पिता रामलखन ने बताया कि अक्षय दुबई में जिस मकान में रहता था, वहां आंध्र प्रदेश के 5 लोग और रहते थे। इनका नाम नरसईया, प्रसाद, लिगम आदि था। उन्होंने बताया कुछ दिन पहले उन लोगों की अक्षय से मारपीट हुई थी। इस दौरान लोगों ने अक्षय का सामान आदि लूट लिया। इसकी सूचना दुबई पुलिस को लगी और पुलिस ने मारपीट कर रहे लोगों को गिर3तार कर जेल में बंद कर दिया। इस बीच 2 दिसंबर को जेल में ही अक्षय की मौत हो गई। इसकी सूचना अक्षय की कंपनी के मालिक सानी ने अक्षय के पिता को दी। सूचना मिलते ही अक्षय के पिता ने प्रशासन से लेकर प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, यूपी के मु2यमंत्री तक से गुहार लगाई, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली। रामल2ान ने बताया कि मेरे पास न पासपोर्ट है और न ही हमें पता है कैसे 1या करना है। उन्होंने अपने बेटे अक्षय के मृत शरीर को घर जाकर अंतिम संस्कार करने की गुहार लगाई है।