BAREILLY: आरयू ने एक बार फिर प्रोफेशनल कोर्सेज के एग्जाम फॉर्म भरने की लास्ट डेट में इजाफा कर दिया है। बीबीए, बीसीए, बीकॉम फाइनेंस, पीजीडीसीए, पीजीडीसीपी, बीलिब, एमएसडब्ल्यूऔर बीएससी एग्रीकल्चर के ऑड सेमेस्टर के मेन एग्जाम और इंप्रूवमेंट एग्जाम के फॉर्म बिना विलंब शुल्क के साथ स्टूडेंट्स ख्ख् दिसम्बर तक प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही बीबीए,बीसीए और एलएलबी थ्री ईयर के सिक्स्थ सेमेस्टर के सेमेस्टर बैक वाले स्टूडेंट्स भी बिना विलंब शुल्क के साथ ख्ख् दिसम्बर तक एग्जाम फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। वहीं विलंब शुल्क क्,000 रुपए के साथ एग्जाम फॉर्म जमा करने की डेट ख्ब् दिसम्बर है। वहीं छूटी हुई प्रैक्टिकल के फॉर्म प्राप्त करने की लास्ट डेट विलंब शुल्क के साथ ख्ख् दिसम्बर है। जबकि जमा करने की लास्ट डेट ख्ब् दिसम्बर निर्धारित कर दी गई है।

एग्जाम की डेट डिक्लेयर नहीं हुई

आरयू एग्जाम फॉर्म प्राप्त करने और जमा करने की डेट तो बढ़ा रहा है लेकिन एग्जाम शेड्यूल जारी नहीं किया है। दरअसल ख्7 दिसम्बर से इन सभी सब्जेक्ट्स के मेन और इंप्रूवमेंट एग्जाम स्टार्ट होने थे। आरयू ने शेड्यूल तैयार कर जारी भी कर दिया था। लेकिन कई कॉलेजेज ने एग्जाम कंडक्ट कराने में असमर्थता जताई थी। ख्भ् दिसम्बर से विंटर वैकेशन होने के चलते कैंपस बंद रहेगा। इस दौरान टीचर्स भी अवकाश में रहेंगे। ऐसे में बीसीबी समेत कई कॉलेजेज ने टीचर्स की अनुपस्थिति में एग्जाम कंडक्ट कराने में असमर्थता जता दी थी। हालांकि आरयू ने अभी तक एग्जाम पोस्टपोन करने का नोटिस भी जारी नहीं किया है। लेकिन एग्जाम पोस्टपोन होना तय है।