JAMSHEDPUR: करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) में एनएसएस की ओर से चलाए जा रहे कौमी सद्भावना सप्ताह का समापन मंगलवार को हुआ। समापन समारोह कॉलेज में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह का आगाज एनएसएस टीम की ओर से स्वागत गीत गाकर किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के रजिस्ट्रार डॉ एसएन सिंह मौजूद रहे। मौके पर उन्होंने कहा कि करीम सिटी कॉलेज में मुझे भारतीय संस्कृति की गंगा-जमुनी सभ्यता का साक्षात दृश्य देखने को मिला और मुझे विश्वास हो गया कि वास्तव मे यहां ''बसूधैव कुटुम्बकम'' का महामंत्र अपने पूरे प्रभावों के साथ मौजूद है। उन्होंने गणित की तुलना भारतीय राजनीति से करते हुए कहा कि राजनीति हमेशा समाज को विभिन्न वर्गो में बाँट देती है परन्तु हमें यह मानकर चलना होगा कि समाज को हर व्यक्ति एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। साथ ही हमें अपने विद्यार्थियों को इससे अवगत कराना होगा। एनएसएस के अधिकारी डॉ अनवर अली ने एनएसएस की सलाना रिपोर्ट कॉलेज तथा अपनी उपलब्धियां रखीं। पिछले एक सप्ताह में इस वार्षिक आयोजन के तेहत स्केच, पेंटिंग, कॉलेज, पौट पेंटिंग, ट्रेडिशनल वॉक, नृत्य, भाषण, लेख-लेखन, गजल गायकी तथा गीत प्रतियोगिता जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिनमें काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी प्रतियोगिताओं में फ‌र्स्ट, सेकेंड और थर्ड आनेवाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्राची प्रियम ने किया।