- डीडीयूजीयू कैंपस में रोवर्स-रेंजर्स के लिए आयोजित किया गया कार्यक्रम

GORAKHPUR: कोशिश करो, तैयार रहो और सेवा करो, यही रोवर्स-रेंजर्स का मूल ध्येय होना चाहिए। नवयुवकों में शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक शक्तियों का विकास कर एक जिम्मेदार नागरिक बनाना, जिंदगानी में नौजवानी का संसार बनाए रखते हुए अनुशासित जीवन यापन करने के साथ सहकारिता का भाव पैदा करने में रोवर्स-रेंजर्स की महती भूमिका होती है। यह बातें राजनीतिशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो। श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को रोवर्स-रेंजर्स के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

व्यक्तित्व का होगा विकास

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रक्षा अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो। एपी शुक्ल ने कहा कि रोवर्स एवं रेंजर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से स्टूडेंट्स सहित समाज के विभिन्न वगरें में सामूहिकता की भावना पैदा होती है।

कुलगीत से शुरू हुअा कार्यक्रम

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कुलगीत का गायन पूजा वर्मा, सचिन कुमार, संदीप, राजकुमार, उपेंद्र कुमार मौर्या ने किया। संचालन आयोजन सचिव डॉ। विमलेश कुमार मिश्र और आभार ज्ञापन प्रो। सुधा यादव ने किया। अतिथियों का स्वागत आयोजक प्रो। श्रीनिवास मणि त्रिपाठी ने किया।

मौजूद रहे स्टूडेंट्स

इस मौके मुख्य नियंता प्रो। सतीश चंद्र पांडेय, प्रो। मुकुंद शरण त्रिपाठी, प्रो। अनिल यादव, प्रो। बीना बत्रा कुशवाहा सहित प्रतिभागी और स्टूडेंट्स उपस्थित थे। स्टूडेंट्स भास्कर चौधरी, फैकुज्जमा की उपस्थिति सराहनीय रही।