-वीमेंस कॉलेज में आजादी के 70 साल, याद करो कुर्बानी पखवाड़ा का समापन

JAMSHEDPUR: बिष्टुपुर स्थित वीमेंस कॉलेज में आजादी के 70 साल, याद करो कुर्बानी पखवाड़ा का समापन मंगलवार को कॉलेज कैंपस में हो गया। इस पखवाड़े में बधाई कार्ड, शोलो एवं ग्रुप सांग, शोलो एव ग्रुप डांस, निबंध एसए कॉम्प्टीशन, पोयम स्पीच का आयोजन हुआ। मंगलवार को समापन समारोह में शहीद किशन दुबे की मां जगमाया देवी उपस्थित थे। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। शुक्ला माहांती ने अतिथियों का स्वागत किया तथा शहीद किशन की माताजी को पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढा कर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिल्पी एवं ग्रुप द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।

शहीद बेटे पर गर्व है

समापन समारोह में किशन दुबे की मां जगमाया देवी ने कहा कि उन्हें गर्व हैं कि किशन ने मेरे कोख से जन्म लिया और मातृभूमि की रक्षा को शहीद हुआ। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे भी सेना में अवसर तलाशें। उनके पास भी अभी कई अवसर हैं। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कॉम्प्टीशन के विनर्स को सम्मानित किया। इस पखवाड़ा में आयोजित प्रोग्राम को सफल बनाने में प्रोफेसर इंचार्ज डॉ। पूर्णिमा कुमार, प्रोफेसर नुपूर अचिता मिंज, डॉ। शबनम परवीन, प्रोफेसर शर्मिला दास, प्रोफेसर सनातन दीप, डॉ। भारती कुमारी, डॉ। राजेंद्र जयसवाल, डॉ। कामिनी सहित सभी टीचर्स का योगदान सराहनीय रहा। प्रोग्राम का समापन स्टूडेंट निधि कुमारी द्वारा वंदे मातरम गीत के प्रस्तुति के साथ हुआ।

ये रहे विनर्स

बधाई कार्ड : कवलजीत कौर, पुष्पा मुर्मू व पापिया अधिकारी, निशा कुमारी, देशभक्ति सांग : निधि प्रसाद, आकांक्षा, नुहीना, ग्रुप सांग : शिल्पी एंड गु्रप, पूनम एंड गु्रप, निधि एंड गु्रप, ग्रुप : स्वीटी एंड गु्रप, ज्योति एंड गु्रप, निशा एंड गु्रप, शोलो डांस : माधुरी, सुखलापा बनर्जी, पूनम लायक, पोयम स्पीच : अर्चना कुमारी, आरती शर्मा, शिखा ओराम, एसए कॉम्प्टीशन : हिंदी : विभा कुमारी, स्नेहा तिग्गा, सी पूजा, इंग्लिश : निकिता कुमारी, ऋषिता राय, अभिलाषा सिंह को फ‌र्स्ट, सैकेंड व थर्ड प्राइज प्राप्त हुआ।