-40 हजार करोड़ में यूपी में 3000 किमी फोर और सिक्स लेन रोड़ होगी तैयार

-पूर्वाचल में आठ सौ किमी फोर लेन और सिक्स लेन रोड के लिए 20 हजार करोड़ रुपये मिला

- जिला प्रशासन की मदद से दिया जाएगा किसानों को मुआवजा

-एनएचएआई चेयरमैन ने डीएम संग की समीक्षा

VARANASI

बनारस से लखनऊ जाने में आपको अब वक्त कम लगेगा और सफर भी आरामदायक हो जाएगा। केंद्र सरकार के प्रयास का रंग दिखने लगा है। कुछ दिनों से किसानों के मुआवजे को लेकर हो रहे विरोध से जो परेशानी आ रही है उसे जल्द दूर कर लिया जाएगा। बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में एनएचएआई के चेयरमैन राघव चंद्रा ने कहा है कि प्रशासन जो मुआवजा तय करेगा उसे वह देने को तैयार हैं। बनारस-लखनऊ वाया सुल्तानपुर फोर लेन, बनारस-गाजीपुर-गोरखपुर तक फोर लेन, बनारस-औरंगाबाद सिक्स लेन, बनारस-घाघरा ब्रिज वाया आजमगढ़ फोर लेन सफर रफ्तार पकड़ेगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन राघव चंद्रा की मानें तो आने वाले तीन वर्षो में लंबी दूरी की सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। इसकी आधारशिला रखने के लिए मई के अंत तक पीएम नरेंद्र मोदी बनारस आयेंगे।

नए अधिनियम से किसानों को भुगतान

एनएचएआई के चेयरमैन ने बुधवार को नदेसर स्थित होटल में डीएम राजमणि यादव और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद मीडिया से बताया कि रिंग रोड मुआवजे को लेकर बताया कि किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए डीएम स्तर पर बनी कमेटी फैसला करेगी। नए अधिनियम के तहत ग्रामीण एरिया में चार गुना और टाउन एरिया में दोगुना मुआवजा देने के लिए बजट पहले से दिया गया है। डीएम ने प्रभावित किसानों के जमीनों की नए सिरे पैमाइश कराकर मुआवजा देकर काम आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया। यूपी में फ्000 किमी हाइवे फोरलेन भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को 7भ्00 करोड़ उपलब्ध करा दिए गए हैं। एनएचएआई की ओर से पूर्वाचल में आठ सौ किमी फोरलेन और सिक्स लेन रोड के लिए ख्0 हजार करोड़ रुपये दिया गया है। इसके तैयार होने की समय सीमा ख्0क्9 तक की तय की गयी है।

कब तक बनेगी कितने की सड़क

- रिंग रोड बाईपास फ‌र्स्ट फेज, क्म्.भ् किमी, ख्म्0 करोड़, क्फ् मई ख्0क्7 तक

- बनारस-सुल्तानपुर फोरलेन क्फ्8 किमी, क्800 करोड़, ख्8 जून ख्0क्8

- बनारस-घाघरा ब्रिज, क्78 किमी, ख्ख्00 करोड़, 9क्0 दिन में ही तैयार

- बनारस-गाजीपुर-गोरखपुर-ख्म्0 किमी, फ्000 करोड़, ख्0क्9 तक तैयार

- बनारस-औरंगाबाद सिक्सलेन, क्9फ् किमी, ख्8भ्0 करोड़, अप्रैल ख्0क्7 तक

इन सड़कों का मांगा डीपीआर

-बनारस रिंग रोड के सेकेंड फेज में ब्फ् किमी का तैयार हो रहा डीपीआर

-बनारस से हनुमना डबल लेन रोड ख्ख्भ् किमी का तैयार हो रहा डीपीआर