-मुख्य सचिव की बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को मिला ग्रीन सिग्नल

-शासन से केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा प्रोजेक्ट

मेरठ। लंबे से अपेक्षित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट शुक्रवार को रफ्तार पकड़ ली। शासन में करोड़ों के इस प्रोजेक्ट को मुख्य सचिव के सामने रखा, जहां शासन ने उसको हरी झंडी दिखा दी। इसके साथ ही मेरठ स्मार्ट सिटी को लेकर उम्मीदें और भी पुख्ता हो गई। अब शासन से इसे सीधा केन्द्र सरकार की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।

प्रशासन ने दिखाया दम

लखनऊ में शुक्रवार को हुए प्रजेंटेशन में मजबूती से अफसरों ने पक्ष रखा.हर स्तर पर हुई बारीकी से समीक्षा स्मार्ट सिटी के कंसल्टेंट बीके पटेल व नोडल अधिकारी मोइनुद्दीन टीम संग दो दिन से लखनऊ में डटे रहे। मोइनुद्दीन ने बताया कि मुख्य सचिव के समक्ष प्रजेंटेशन दिया गया। इसमें पेयजल व्यवस्था, जल निकासी, यातायात, ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल, सड़क एवं स्वास्थ्य समेत तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई।

वर्जन

लखनऊ में अभी प्रोजेक्ट को थोड़ा और परखा जाएगा। इसके बाद इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

-मोइनुद्दीन, नोडल अफसर