PATNA:संसार में जब सब कुछ नष्ट हो जाएगा और केवल शिक्षा बची रहेगी। तो मानवता को बचाया जा सकेगा। भ्रष्टाचार के रोग से समाज के हर लोग पीडि़त है। ये बात बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में बुधवार को पीयू के कुलपति बनाए जाने पर प्रो। रास बिहारी सिंह के अभिनंदन समारोह में समारोह के अध्यक्षता करते हुए सम्मेलन अध्यक्ष डॉ। अनिल सुलभ ने कही। उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने ये भी कहा कि निर्णय लेने वाले सभी महत्वपुर्ण पदों पर योग्य एवं चरित्रवान व्यक्तियों की नियुक्ति नितांत आवश्यक है। मौके पर कुलपति प्रो। सिंह ने सम्मेलन को विश्वास दिलाया कि पटना विश्वविद्यालय में हिन्दी के प्रयोग तथा भाषा साहित्य के उन्नति के लिए वे सदैव प्रयत्‍‌नशील रहेंगे। इस दौरान डॉ। विनय कुमार विष्णुपुरी, मनोज झा, विश्वमोहन चौधरी संत, डॉ। शालिनी पाण्डेय सहित कई लोग उपस्थित रहे।