RANCHI: डिस्टिलरी तालाब ब्यूटिफिकेशन के नाम पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसका जोरदार विरोध होगा। जरूरत पड़ी तो कानून का भी सहारा लिया जाएगा। ये बातें आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहीं। बुधवार को वह इम्पावर झारखण्ड, झारखण्ड नव निर्माण मंच व पीस रोड सिटीजन फोरम की बैठक को संबोधित कर रहे थे। लालपुर बाजार स्थित भगवान बिरसा मुंडा के समाधि स्थल के समीप आम नागरिकों की बैठक में उन्होंने कहा कि यह तालाब लालपुर, कोकर, व‌र्द्धवान कंपाउंड पीस रोड की लाइफ लाइन है, जिसे व्यक्ति विशेष की स्वार्थ पूर्ति के लिए बर्बाद किया जा रहा है।

नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं : प्रसाद

वहीं, झारखण्ड नव निर्माण मंच के संयोजक राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि डिस्टिलरी तालाब को सुंदर बनाने के नाम पर चौपट करके रख दिया गया है। नियमों की अनदेखी कर निर्माण कार्य का प्रस्ताव नगर निगम की बोर्ड मीटिंग में स्वीकृत किया जा रहा है। इसका जोरदार विरोध होगा। बैठक में तय हुआ कि शनिवार को बिरसा समाधि स्थल के पास धरना दिया जाएगा। बैठक में राम प्रवेश दुबे, सुरेश अग्रवाल देवतरु बैनर्जी, राजेश सिन्हा, प्रवीण टोप्पो, बबलू राम, कौशिक चक्रवर्ती, सुनील दास चाणक्य, सुमीत कुमार, अमरजीत कुमार सिंह, टिंकू वर्मा, शशांक शेखर, उत्कर्ष झा, निताई घोष, अविनाश, आशुतोष, दानिश, रितेश, शुभम, अमित, अफरोज, सुधांशु मौजूद थे।