स्लग: निष्कासित कर्मचारी पुत्रों की पत्‍ि‌नयों ने आंदोलन का किया एलान

JAMSHEDPUR: टाटा मोटर्स के निष्कासित कर्मचारी पुत्रों की पत्‍ि‌नयों ने कहा कि हम प्लांट हेड एबी लाल के घर का घेराव करेंगे। क्म् नवंबर से आंदोलन का आगाज होगा और जो भी होगा भयंकर होगा। अब हमें किसी के इजाजत की जरूरत नहीं है। यह चेतावनी रविवार को निष्कासित कर्मचारी पुत्रों की मजदूर नेता डीडी त्रिपाठी के खड़ंगाझाड़ स्थित आवासीय कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया।

आंदोलन दबाने के लिए प्राथमिकी

कहा गया कि टाटा मोटर्स प्रबंधन ने कर्मचारीपुत्रों के आंदोलन को दबाने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस तरह के हथकंडे उसके लिए आने वाले दिनों में भारी पड़ने वाले हैं। त्रिपाठी ने कहा कि यह कैसी व्यवस्था है कि बिना जांच के चार साल पहले नौकरी से बैठा दिया जाता है। फिर खुद का गला फंसता देख एफआइआर कराने की याद आई है। बैठक में मुख्य रूप से रमेश कुमार, दिगंत सिंह, मनोज बाउरी, रघुवर दास, नरेंद्र मुखी, तुलसी रजक, रणजीत कुमार, प्रमोद सिंह, उपेंद्रजीत कौर, इंदु नायडू, रूबी देवी, रंजू देवी, प्रमिला पात्रो आदि उपस्थित थीं।