आगरा। डॉ। भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में चार नवंबर को आयोजित दीक्षांत समारोह में ड्रेस कोड का विरोध जोरों पर है। राज्यपाल से पास हुए वीसी के इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए छात्र नेताओं ने कुलसचिव दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया।

धरने पर बैठे छात्र नेता

कुलसचिव कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे छात्र संगठनों ने दीक्षांत समारोह में प्रस्तावित ड्रेस कोड का विरोध किया। एनएसयूआई राष्ट्रीय महासचिव अमित सिंह के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने इसका विरोध किया। अमित सिंह का कहना है कि देश विकास की ओर बढ़ रहा है, वहीं कुलपति संघ की मानसिकता पर कार्य कर रहे हैं।

पोस्टर किए चस्पा

विश्वविद्यालय कार्यालय पर पोस्टर चस्पा किए हैं। इसमें कुलपति पर अयोग्य होने का आरोप लगाते हुए वापस जाने की मांग की गई है। हालांकि इस मामले में कुलपति द्वारा अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं की गई है। न ही कुलसचिव कार्यालय के बाहर लगे लगाए गए पोस्टरों को भी नहीं हटाया है।