RANCHI(23 Sep) : निदान कांप्लेक्स में चंदा को लेकर हुए विवाद के मामले में बिल्डर मनोज कुमार पर एफआइआर दर्ज करने की मांग को लेकर सैकड़ों छात्र छात्राओं ने एसटी एससी थाने का घेराव किया। शुक्रवार को दिन के क्ख् बजे आदिवासी बालक- बालिका छात्रावास, यदूवंश आदिवासी छात्रावास, स्वर्णरेखा पीजी छात्रावास , दीपशिखा आदिवासी बालिका छात्रावास के छात्र एसटी एससी थाने पहुंचे। घेराव करने पहुंचे छात्रों का आरोप था कि क्ख् सितंबर को ही बिल्डर के खिलाफ जातिसूचक शब्दों के प्रयोग करने व मारपीट करने का आरोप लगा था। लेकिन एसटी एससी थाने में शिकायत किए जाने के बाद भी एफआइआर दर्ज नहीं की गई। 9 सितंबर को बिल्डर मनोज कुमार ने लालपुर थाने में एफआइआर दर्ज करायी थी। बिल्डर का आरोप था कि उनसे भ्0 हजार का चंदा मांगा गया। चंदा देने से इंकार करने पर छात्रों ने डॉ विजय का सिर फोड़ दिया। वहीं उनके ड्रावर से पैसे निकाल लिए, लैपटॉप उठा ले जाने का आरोप भी छात्रों पर लगा था। बिल्डर का आरोप था कि जाते जाते चंदा मांगने आए युवकों ने पांच लाख की रंगदारी मांगी और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।