-डॉक्टर पर किडनी निकालने पर आरोप, मचा हड़कंप

-बच्चे की मौत के बाद बरपा हंगामा, रिपेार्ट दर्ज

CHARWA (22 Nov ): सरायअकिल के बेनीराम कटरा में स्थित एक क्लीनिक में शनिवार को एक बच्चे की मौत हो गई। इस मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए। बच्चे के पेरेंट्स ने सीधे डॉक्टर पर आरोप लगाया कि बच्चे की मौत के जिम्मेदार सिर्फ डॉक्टर हैं। उसकी मौत इसलिए हो गई क्योंकि डॉक्टर ने बच्चे की किडनी निकाल ली। इस सनसनीखेज आरोप के बाद वहां का माहौल गर्म हो गया। आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस का कहना है कि डॉक्टर्स के पैनल की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

इकलौता बेटा था

चरवा थाना क्षेत्र के काजू निवासी बुधराम का इकलौता बेटा दस वर्षीय बेटे शिवम सीने में दर्द से परेशान रहता था। तीन अक्टूबर को बुधराम ने बेटे को इलाज के लिए सरायअकिल के बेनीराम कटरा में स्थित एक पॉली क्लीनिक में भर्ती कराया। इस दौरान शिवम का तीन बार आपरेशन किया गया। शिवम को सरायअकिल के ही एक दूसरे हॉस्पिटल में भी आपरेशन हुआ था। क्8 दिन तक लगातार इलाज होने के बाद भी शिवम की हालत में सुधार नहीं हुआ। इससे परिजन परेशान थे। शुक्रवार की रात करीब क्ख् बजे शिवम की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उनको बिना बताए शिवम के शव को एक एंबुलेंस से हॉस्पिटल के कर्मी उसके घर के बाहर फेंक कर चले आए। जानकारी होने पर उन्होंने नाराजगी जताई तो उनको धमकी दी गई। परिजनों ने मामले में सरायअकिल थाना पुलिस को डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने शिवम की किडनी निकाल ली है, इससे उसकी मौत हुई है। तहरीर की जानकारी सीओ चायल आलोक मिश्र ने एसपी रतनकांत पांडेय को दी। मामला जिलाधिकारी राजमणि यादव के संज्ञान में लाया गया। डीएम ने सीएमओ राजकुमार को डॉक्टर का पैनल गठित कर पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया। वीडियो कैमरे की मौजूदगी में शिवम का पोस्टमार्टम किया गया.यदि पीएम रिपोर्ट में किडनी निकाले जाने की पुष्टि होती है तो मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।