SORAON: नियमित विद्युत आपूर्ति के लिए ट्यूजडे को सोरांव बंद कर विभिन्न वर्ग के लोग सड़क पर उतर आए। व्यापारी से लेकर छात्र, किसान, नौकरी पेशा सभी ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। घंटों चले इस प्रदर्शन से इलाहाबाद लखनऊ मार्ग पर लंबा जाम लग गया। ग्रामीणों ने एसडीएम सोरांव का घेराव कर उन्हें कार्यालय जाने से रोक दिया। पुलिस की हल्की सख्ती के बाद भीड़ तितर बितर हुई तो एसडीएम निकल सके। उप खण्ड अधिकारी विद्युत वितरण सोरांव नीरज पाण्डेय ने बताया कि रात क्0 से भोर में ब् बजे व दिन में क्0 बजे से शाम ब् बजे तक विद्युत आपूर्ति की मांग की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। इस पर ग्रामीण शांत हुए।

पावर हाउस घेरा, बंद कराई सप्लाई

हनुमानगंज क्षेत्र में भी बिजली को लेकर हर तरफ हाहाकार मचा है। ख्8 घंटे से बिजली न आने से गुस्साए सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को हबूसा मोड़ स्थित पावर हाउस का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। गुस्साए लोग अंदर घुस गए और पूरी सप्लाई बंद करा दी। इससे नैनी, झूंसी, फूलपुर, सैदाबाद सहित कई स्थानों की आपूर्ति ठप हो गई। लोग बिजली-पानी के लिए तरस गए। ग्रामीण सायं क्0 से पांच व दोपहर एक बजे से सायं पांच बजे तक आपूर्ति की मांग कर रहे थे। अधिशासी अभियंता आरसी पाण्डेय ने अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया तो लोग माने।