- गंगा में खनन पर पूर्ण पाबंदी की मांग को लेकर

- गंगा को बचाने के बजाए माफिया को बढ़ावा दे रही है सरकार

HARIDWAR: गंगा में खनन पर पूर्ण पाबंदी की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद अब दिल्ली में तपस्या (अनशन) करेंगे। सरकार पर निशाना साधते हुए स्वामी शिवानंद ने कहा कि तप की तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गंगा को बचाने के बजाए माफिया को बढ़ावा दे रही है।

जल्द करेंगे तिथि का एलान

रविवार को मातृसदन में पत्रकारों से बातचीत में स्वामी शिवानंद ने कहा कि पिछले दिनों वैज्ञानिकों की एक टीम ने गंगा पर खनन से पड़ने वाले प्रभाव का आंकलन किया है। अभी इसकी रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि शासन प्रशासन ने हरिद्वार के निकट कुंडी गांव में खनन का पट्टा खोला है। कहा कि इससे साफ है कि सरकार को गंगा की चिंता नहीं है। स्वामी शिवानंद ने कहा कि मातृसदन खनन पर पाबंदी की मांग को लेकर कई बार अनशन कर चुका है, लेकिन सरकार लगातार उपेक्षा करती रही है। उन्होंने कहा कि अनशन पर बैठे संतों को जबरन उठा दिया जाता है।