स्त्री मुक्ति लीग, दिशा छात्र संगठन और नौजवान भारत सभा की ओर से निकाला गया पैदल मार्च

ALLAHABAD: स्त्री मुक्ति लीग, दिशा छात्र संगठन और नौजवान भारत सभा की ओर से बलिया में दलित महिला को सूदखोरों द्वारा जिन्दा जलाने के विरोध में प्रयाग स्टेशन और आसपास के इलाकों में पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया। नीशू ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दूसरे दिन ही बीस हजार रुपए के कर्ज के बदले दो लाख रुपये तक चुका देने के बावज़ूद सूदखोरों द्वारा रेशमी को जिन्दा जला दिया गया।

उन्नाव में भी हो चुकी है घटना

नीशू ने कहा कि इसके पहले भी बलिया में एक लड़की के साथ बर्बर बलात्कार की घटना हो चुकी है। उन्नाव में एक लड़की को जलाया जा चुका है। अंजली ने कहा कि चैनलों और इन्टरनेट आदि के माध्यम से दिन-रात फूहड़ फिल्में और घटिया विज्ञापन से स्त्रियों को उपभोग की वस्तु के रूप में पेश किया जाता है। जब तक इनको रोका नहीं जाता तब तक ऐसी घटनाएं नहीं रुक सकती। विरोध प्रदर्शन में अंगद, राजू, धर्मराज, महाप्रसाद, विकास, प्रतिभा, अंजलि, अमित आदि शामिल रहे।