- बुधवार को एसीपी संबंधी आदेश का मिला एएनएम को भरोसा

- बुधवार तक आदेश जारी नहीं हुआ तो फिर आंदोलन की चेतावनी

DEHRADUN : एसीपी की मांग का लेकर दो बार खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान का बहिष्कार कर चुकी महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों को एक बार फिर आश्वासन मिला है। इस बार उन्हें भरोसा दिया गया है कि आने वाले बुधवार को एसीपी देने संबंधी आदेश जारी कर दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद एएनएम ने फिर से काम शुरू कर दिया है। तीन दिनों तक एएनएम के कार्य बहिष्कार के कारण खसरा-रूबेला अभियान को काफी प्रभावित रहा।

बुधवार तक आदेश

एएनएम को फिलहाल बुधवार तक एसीपी का लाभ दिये जाने संबंधी आदेश दिये जाने का आश्वासन दिया गया है। एएनएम संघ के प्रांतीय अध्यक्ष गुड्डी मटूड़ा ने बताया कि उनकी स्वास्थ्य सचिव नितेश झा के साथ सीधी बातचीत हुई है। बातचीत में उन्हें भरोसा दिया गया कि हर हाल में बुधवार तक आदेश जारी कर दिये जाएंगे। इस आश्वासन के बाद एएनएम काम पर लौट आई हैं। उन्होंने कहा कि यदि बुधवार को भी आनकानी की गई तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

अभी फ्भ् प्रतिशत टीकाकरण

फ्0 अक्टूबर खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद एएनएम दो बार चार दिन तक बहिष्कार कर चुकी हैं। इससे अभियान की प्रगति काफी धीमी चल रही है। एक महीने तक चलाये जाने वाले इस अभियान को क्म् दिन हो गये हैं, लेकिन अब तक फ्भ् प्रतिशत बच्चों का ही टीकाकरण किया जा चुका है।