- निदेशालय सेसचिवालय तक नहीं मिले अधिकारी

DEHRADUN : महिला स्वास्थ्य कर्मचारी (एएनएमम) ने एसीपी की अपनी एकसूत्री मांग को लेकर बुधवार को खसरा-रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। सुबह हाजिरी लगाने के बाद एएनएम टीकाकरण करने जाने के बजाए हेल्थ निदेशालय पहुंचीं और पूरे दिन डीजी हेल्थ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

नहीं मिले अधिकारी

एएनएम ने डीजी हेल्थ से मिलने गई, लेकिन उन्होंने हाल में स्वास्थ्य सचिव बने नितेश झा से मिलने की सलाह दी। दोपहर बाद एएनएम का एक प्रतिनिधि मंडल सचिवालय पहुंचा, लेकिन सचिव पहले कैबिनेट में और फिर किसी अन्य बैठक में व्यस्त होने के कारण एएनएम से मुलाकात नहीं कर पाये। देर शाम एएनएम का प्रतिनिधिमंडल सचिवालय से लौट आया।

जारी रहेगा बहिष्कार

उत्तराखंड मातृ-शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष गुड्डी मटूड़ा ने कहा कि अधिकारी जानबूझ कर उनसे बात नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरुवार को भी एएनएम काम नहीं करेंगी और जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक वे काम पर जाने के बजाए डीजी ऑफिस जाकर प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने कहा कि गुरुवार सुबह भी स्वास्थ्य सचिव से मिलने का प्रयास किया जाएगा।