समान काम, समान वेतन की मांग को लेकर उग्र आंदोलन कर रहे शिक्षा मित्रों ने शुक्रवार को प्रयाग स्टेशन पर जमकर हंगामा मचाया। रेल पटरी पर लेट गए और हटाने आए पुलिसवालों से उलझ गए। उनकी वर्दी पर हाथ डाल दिया। उधर, सरकार ने भी सख्त रुख अख्तियार करने के संकेत दे दिए हैं। सभी जिलों के बीएसए से शिक्षा मित्रा की स्कूलों में उपस्थिति की रिपोर्ट हर दिन भेजने का आदेश दे दिया है।

 

डाल दिया पुलिस के गिरेबां पर हाथ

शुक्रवार को आंदोलनरत शिक्षामित्र ट्रेन रोकने के लिए प्रयाग स्टेशन पहुंच गए। वे रेलवे ट्रैक पर ही लेट गए। स्टेशन के पास हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शिक्षामित्रों को ट्रैक से हटाने का प्रयास करने लगी। इस बीच शिक्षामित्रों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। कुछ महिलाओं ने पुलिसवालों के गिरेबां पर हाथ डाल दिया। उन्होंने दोपहर में करीब एक बजे तक सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके बाद पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार प्रयाग स्टेशन पहुंचे थे। पटरी पर लेटने के बाद कुछ शिक्षा मित्र सामने से आ रही ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए।