- शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में पौड़ी के शिक्षकों ने दिया धरना

DEHRADUN: बुधवार को शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद पौड़ी के शिक्षकों ने डीएलएड व ब्रिज कोर्स के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर को ज्ञापन भी भेजा।

केंद्रीय मंत्री को भेजा ज्ञापन

शिक्षकों ने निदेशालय के माध्यम से केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की। शिक्षकों का कहना है कि प्रदेश में इस समय क्फ्,क्7भ् ऐसे शिक्षक कार्यरत हैं। जिन्हें सरकार की ओर से एनसीटीई से मान्यता की उम्मीद में शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में छह माह का विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण दिया गया है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की ओर से विधिवत परीक्षा के बाद परिणाम की घोषणा और उसके बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उत्तराखंड बोर्ड की ओर से प्रमाण पत्र भी जारी हुआ है। संघ के जिला अध्यक्ष मनोज जुगरान ने बताया कि राज्य में नियुक्त क्फ्,क्7भ् प्रशिक्षित शिक्षक सिर्फ इस कारण अप्रशिक्षित एवं अयोग्य हैं, क्योंकि राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण को एनसीटीई से मान्यता नहीं मिली है.अब शिक्षकों पर दो वर्षीय डीएलएड व छह माह का ब्रिज कोर्स करने का दबाव बनाया जा रहा है।