- एक साल से वेतन भुगतान में हो रही देरी पर शिक्षकों ने खोला मोर्चा

- आज से काली पट्टी बांधकर विरोध, 27 मार्च को कार्यबहिष्कार

DEHRADUN: पिछले एक वर्ष से वेतन भुगतान में अत्यधिक विलंब होने से नाराज डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिक्षक थर्सडे से 26 मार्च तक काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे। इसके बाद 27 मार्च को कार्य बहिष्कार करते हुए शिक्षक अपने-अपने महाविद्यालयों में धरना-प्रदर्शन करेंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री से करेंगे शिकायत

वेडनसडे को डीएवी कॉलेज के पंडित दीनदयाल सभागार में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि शिक्षक संघ गु्रटा और फुक्टा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समय पर वेतन नहीं मिलने पर शिक्षकों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ। धन सिंह रावत, निदेशक उच्च शिक्षा डॉ। सविता मोहन और अपर सचिव उच्च शिक्षा अशोक कुमार को ज्ञापन प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्रुटा के अध्यक्ष डॉ। वीपी सिंह ने बताया कि पिछले एक वर्ष से वेतन भुगतान में अनावश्यक एवं अत्यधिक विलंब किया जा रहा है जिससे शिक्षकों में रोष है। मांग की गई कि शिक्षकों का वेतन भुगतान समय पर हो इसका स्थायी समाधान निकाला जाए। साथ ही लंबित सभी एरियरों का इस वित्तीय वर्ष में यथाशीघ्र भुगतान किया जाए। गु्रटा के महामंत्री डॉ। डीके त्यागी ने बताया कि शिक्षक विरोध स्वरूप 26 मार्च तक काली पट्टी बांधेंगे। 27 को संपूर्ण कार्यबहिष्कार कर अपने-अपने कॉलेज में विरोध करेंगे।