- पेयजल मंत्री प्रकाश पंत को कर्मियों ने अपनी मांगों से कराया अवगत

DEHRADUN: स्वजल कर्मचारी संगठन ने गुरुवार को पेयजल मंत्री प्रकाश पंत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंत्री को अपनी मांगों से अवगत कराया। मंत्री ने कर्मियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इधर, गुरुवार को भी स्वजलकर्मियों ने अपना विरोध और कार्य बहिष्कार जारी रखा।

अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

गुरुवार को स्वजल कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने पेयजल मंत्री प्रकाश पंत से मुलाकात कर अपनी मांगें सामने रखी। पेयजल मंत्री ने कर्मियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि इस संबंध में वह आज सचिव पेयजल व निदेशक स्वजल को बुलाकर बैठक करेंगे। स्वजल कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व में पेयजल मंत्री व निदेशक ने कहा था स्वजल परियोजना है। इसलिए कर्मचारियों का मानदेय शासन के निर्धारित देयकों के आधार पर दिया जाएगा। मगर अब सरकार ने नया आदेश दिया है कि सभी विभागों में उपनल कर्मचारियों को एक समान मानदेय दिया जाएगा। तमाम स्वजल कर्मचारी भी उपनल से भर्ती हुए हैं, मगर स्वजल परियोजना है तो नियमानुसार यह आदेश इन स्वजल कर्मियों पर लागू नहीं होना चाहिए। स्वजल निदेशक जबरन यह आदेश स्वजल कर्मियों पर थोपने में जुटे हुए हैं।