- इंदिरा मार्केट से डीएम ऑफिस तक निकाला जुलूस

- डीएम ऑफिस में किया प्रदर्शन, मांगों पर हो कार्रवाई

DEHRADUN: वामपंथी मजदूर संगठनों के आह्वान पर वेडनसडे को आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स और भोजनमाताओं ने शहर में जुलूस निकाला और डीएम ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया। जुलूस व प्रदर्शन का नेतृत्व सीटू नेता समर भंडारी ने किया। वेडनसडे को आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स और भोजनमाताएं पुराना सिटी बस अड्डा स्थित सीटू कार्यालय में जमा हुई, जहां से जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए डीएम ऑफिस पहुंचीं। डीएम ऑफिस में भी देर तक महिला वर्कर्स नारेबाजी करती रहीं।

राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

डीएम ऑफिस पहुंचकर तीनों संगठनों की ओर से अलग-अलग ज्ञापन दिया गया। डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा गया। तीनों संगठनों से ज्ञापन में अपनी मांगों का तत्काल समाधान करने की मांग की है।

ये हैं मांगें

- 45वें और 46वें श्रम सम्मेलन में पारित प्रस्तावों को लागू कर कर्मकार घोषित किया जाए।

- सभी वर्कर्स को मानदेय, सामाजिक सुरक्षा, पीएफ, बीमा आदि से सुविधा दी जाए।

- राज्य में 3000 सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना तत्काल रद्द की जाए।

-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह छुट्टी दी जाए।

- स्कीम वर्कर्स के बजट में केन्द्र सरकार द्वारा की गई कटौती को वापस लिया जाए।