JAMSHEDPUR:  कई ट्रेनों का परिचालन रद करना पड़ा तो कई ट्रेनों का विलंब से परिचालन हुआ। रेल सेवा बाधित होने के कारण यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके तहत आद्रा रेल मंडल के कांटाडीह, मधुकुंडा और इंद्रबिल स्टेशन के पास रेल चक्का जाम करने के कारण अप व डाउन दोनों लाइन पर रेल सेवा प्रभावित हुई।

 

ये ट्रेनें टर्मिनेट व रद्द

--शालीमार आद्रा राज्यरानी एक्स्प्रेस को खड़गपुर से ही टर्मिनेट कर दिया गया।

- खड़गपुर-आद्रा-खड़गपुर का परिचालन रद कर दिया गया।

--बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल मेमू को आद्रा में टर्मिनेट करते आद्रा-बोकारो स्टील सिटी बनाकर रवाना किया गया।

--झाड़ग्राम पुरुलिया मेमू को सीनी में टर्मिनेट किया गया और उसे 68024 बनाकर सीनी से रवाना किया गया।

- झाड़ग्राम-गोमो को टाटानगर में ही टर्मिनेट करते हुए टाटा से गोमो तक का परिचालन रद्द कर दिया गया।

- बिष्णुपुर-धनबाद-बिष्णुपुर मेमू, आद्रा -मिदनापुर-आद्रा, आद्रा-आसनसोल, आसनसोल-टाटा को रद्द किया गया।

- खड़गपुर-हटिया, आसनसोल-आद्रा, आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी को भी रद्द कर दिया गया।

- आद्रा-आसनसोल ट्रेन व टाटा-दानापुर के अलावा ट्रेन, टाटा-पुरुलिया का परिचालन भी रद कर दिया गया।

इन स्टेशन रोकी गईं ट्रेनें

- चक्रधरपुर -गोमो को बराभूम

- हावड़ा-चक्रधरपुर को पुरुलिया

- टाटा-धनबाद को संका

- टाटा-हटिया को गौरीटांड

- रांची-हावड़ा को बोकारो स्टील सिटी

- खड़गपुर-आसनसोल को विशुनपुर

- भूवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस को झांटीपहाड़ी

- गढ़बेटा-रांची को बांकुड़ा

- पुरुलिया-हावड़ा को आद्रा

- आसनसोल- हल्दिया को दामोदर

- बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल को आद्रा

- विशुनपुर-आद्रा को स्टेशन पर रोका गया।

 

बदला गया रूट

- पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को चांडिल-पुरुलिया-बोकारो स्टील सिटी होकर परिचालन की बजाय चांडिल-पुरुलिया-बोकारो स्टील सिटी होकर रवाना किया गया।

- भूवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्स्प्रेस को झाड़पहाड़ी में रोकने के बाद खड़गपुर-आद्रा-गोमो की बजाय खड़गपुर -टाटानगर-चांडिल-मुरी-बोकारो स्टील सिटी के परिवर्तित मार्ग से रवाना किया गया।