-हिंदू संगठनों ने किया कोतवाली का घेराव, सड़क पर लेटकर लगाया जाम

-एसपी सिटी के समझाने पर हुए शांत, बाइक नंबर के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

BAREILLY: कोतवाली थाना अंतर्गत चौपुला के पास बाइक टच हो जाने पर पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार की पिटाई कर दी और उसे अधमरा कर दिया। जब ये बात हिंदू संगठनों को पता चली तो गुस्से में आ गए और कोतवाली के बाहर जा धमके। जमकर नारेबाजी की और सड़क पर लेटकर जाम लगा दिया। कोतवाली के सामने दोनों ओर से जबरन बाइक्स खड़ी कर रोड जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक हंगामा एसपी सिटी समीर सौरभ के पहुंचने के बाद शांत हुआ। एसपी सिटी ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने जाट के रूप में लिखे बाइक के नंबर के तहत अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

डेयरी से दूध लेने जा रहा था

सचिन कश्यप, बिहारीपुर करोलान में रहता है। वह ट्यूजडे सुबह करीब 11 बजे प्रमोद यादव की डेरी पर दूध लेने जा रहा था। चौपुला चौराहा पर यूपी 14 एपी 5452 नंबर की बाइक पर सादी वर्दी में बैठे दो पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज करते हुए उसका रास्ता रोक लिया। जब उसने विरोध किया तो दूध का कंटेनर छीनकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। यही नहीं अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाकर भी उसकी पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया। यही नहीं पीएम के नाम को लेकर भी अभद्र बातें कहीं और बाइक भी तोड़ दी। इसी दौरान पब्लिक ने उसे बचाया तो पुलिसकर्मी वहां से भाग गए। सूचना पर एसएचओ कोतवाली केके वर्मा मौके पर पहुंचे और सचिन को कोतवाली लेकर पहुंचे। वहां से सचिन को मेडिकल के लिए भेजा गया।

जाम लगाने से पब्लिक हुई परेशान

सचिन कश्यप के साथ मारपीट की खबर जैसे ही हिंदू संगठनों को लगी तो शिवसेना, विश्व हिंदू परिषद और नरेंद्र मोदी आर्मी आदि संगठन के नेता और कार्यकर्ता आ गए। सभी सचिन को सड़क पर लेकर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिसकर्मी समझाने पहुंचे तो उनसे भी नोकझोंक की और पुलिसकर्मियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे। संगठन के कई पदाधिकारियों ने बीजेपी सरकार का नाम लेते हुए भी हंगामा किया। पब्लिक का आरोप था कि मंडे को भी एक युवक की पुलिसकर्मियों के सामने पिटाई हुई थी और पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया था। जबकि पुलिस का कहना है कि जिस युवक की पिटाई हुई वह शराब के नशे में एक घर के बाहर टॉयलेट कर रहा था। जिससे उस परिवार के लोगों ने पिटाई की थी। इसी दौरान बीजेपी नेता भी पहुंचे और सभी को समझाने की कोशिश की, लेकिन सभी हंगामा करने और जाम लगाने में लगे रहे जिससे पब्लिक परेशान हुई।

पुलिसकर्मियों पर पिटाई का आरोप लगा है। पब्लिक ने हंगामा किया था। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

समीर सौरभ, एसपी सिटी बरेली