- दो साल में कब्जा देने का दावा था लेकिन चार साल बीतने

- सृष्टि, सनराइज, सरगम और सुलभ के सैकड़ों आवंटियों को चार साल से नहीं मिला फ्लैट

ritesh.dwivedi@inext.co.in

LUCKNOW: एलडीए भी प्राइवेट बिल्डर की तर्ज पर काम कर रहा है। पेमेंट भी जमा करा लिया और समय पर कब्जा भी नहीं मिल रहा है। सबसे ज्यादा परेशान तो वह लोग हैं जिन्होंने होम लोन लिया था। वह किश्तें भी दे रहे हैं और साथ ही मकान का किराया भी। दो साल में कब्जा देने का दावा था लेकिन चार साल बीतने के बाद भी आवंटी परेशान हैं।

अभी करना होगा वेट

ऐसे हजारों आवंटी हैं, जिन्होंने एलडीए के खातों में अरबों रुपये जमा करने के बावजूद अभी तक अपना आशियाना नहीं मिल सका है़ सृष्टि, सनराइज, सरगम, कल्पतरु अपार्टमेंट की योजनाएं में प्राधिकरण के कम से कम तीन हजार आवंटियों का आशियाने का सपना जुड़ा हुआ है़ मगर कभी किसान आंदोलन तो कभी काम की धीमी रफ्तार के चलते अभी इनको और इंतजार करना पड़ेगा।

चार साल में पूरा नहीं हुआ काम

सनराइज अपार्टमेंट स्कीम में लगभग भ्भ्0 फ्लैट हैं़ यहां ख्0क्0 में निर्माण कार्य शुरू किया गया था़ मगर काम जब अपने अंतिम दौर में पहुंचा तो किसान आंदोलन शुरू हो गया। इस साल काम का आगाज हुआ तो फिर से रोड़े अटकाए जाने लगे़ यहां पेंट के रंग का विवाद सामने आ गया़ एक एक्सईएन ने रंग तय किया तो दूसरे ने आकर उसको मना कर दिया़ जैसे तैसे काम धीमी रफ्तार में चल रहा है़ मगर आशियाना लोगों को कब मिलेगा, ये तय नहीं है़

ब्0 लाख रुपए के हैं फ्लैट

सृष्टि अपार्टमेंट में करीब म्00 आवंटी हैं़ कुर्सी रोड पर इस योजना की लांचिंग ख्0क्0 में की गई थी़ इसमें फ्लैटों की कीमत क्क् लाख से लेकर ब्0 लाख रुपये के बीच है़ लगभग सभी आवंटियों ने निर्धारित धन जमा कर दिया है़ जिनमें से करीब 7भ् फीसदी ने होम लोन लेकर रुपया जमा कर दिया है़ वे मकान का किराया भी दे रहे हैं और होम लोन की किस्त भी, मगर उनका मकान नहीं मिल पा रहा है़ पहले तो किसान आंदोलन ने उनका काम रोक दिया है और अब इसके बाद में निर्माणकर्ता कंपनी मार्ग की रफ्तार बहुत धीमी है़ ऐसे में काम बहुत धीमी चल रहा है़ इसी रफ्तार से कंपलीशन कम से कम दो साल का समय और लगेगा़

फ्00 आवंटी हैं सरगम अपाटर्मेंट में

कुर्सी रोड पर सरगम अपार्टमेंट बनाया जा रहा है़ इसमें करीब फ्00 आवंटी हैं़ यहां भी किसान आंदोलन की गाज गिरी थी़ इस वजह से इस योजना का काम शुरू होते ही रुक गया था़ किसान आंदोलन खत्म हुआ तो दोबारा काम शुरू किया गया़ मगर रफ्तार अब भी धीमी बनी हुई है़ ऐसे में आवंटियों का बुरा हाल है़

सुलभ आवासीय स्कीम का काम सुस्त

कम आय वर्ग के लिए सुलभ आवासीय स्कीम लांच की गई थी़ तीन हजार के करीब फ्लैट बनाए जाने थे़ जानकीपुरम, गोमती नगर विस्तार और शारदा नगर में तीन जगह योजना अभी भी अस्तित्व में हैं़ जहां केवल गोमती नगर विस्तार सेक्टर-क् के कुछ पॉकेट में आवंटियों को कब्जा दिया जा चुका है़ बाकी जगह काम बहुत धीमी गति से जारी है़ फ्लैट बन गए हैं तो सड़क नहीं है और कहीं अभी अपार्टमेंट का ही काम पूरा नहीं किया गया है़ ऐसे में जनता का बुरा हाल है़

सभी अपार्टमेंट के निर्माण और गुणवत्ता पर कड़ी नजर रखने का निर्देश अभियंताओं और अन्य संबंधित अधिकारियों को दिया गया है़ अगर कहीं से भी गड़बड़ी की कोई भी शिकायत मिलेगी तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा़ निर्माणरत अपार्टमेंट के काम में तेजी के लिए भी कार्यदाई कंपनियों को कड़े निर्देश जारी किये गये हैं़

अष्टभुजा प्रसाद तिवारी, उपाध्यक्ष

एलडीए