kanpur@inext.co.in

KANPUR: संडे को केस्को के सीसामऊ में काम्बिंग ड्राइव के दौरान जमकर हंगामा हुआ। केस्को के केबिल काटने से गुस्साए लोगो ने टीम को घेर लिया, संविदा जेई , लाइनमैन आदि के साथ धक्का-मुक्की की। आनन-फानन केस्को ने कनेक्शन जोड़े तब कहीं जाकर मामला शान्त हुआ।

बीमारी की वजह से हंगामा

संडे को संविदा कर्मी जेई यूपी श्रीवास्तव, लाइनमैन ओमप्रकाश, रंजीत आदि सीसामऊ में हरसहाय कॉलेज के पीछे स्थित इलेक्ट्रिसिटी पोल से सारी केबिल काट दी। इससे आसपास घरों की लाइट गुल हो गई। काफी देर तक लाइट न आने पर भीड़ ने केस्को की टीम को घेर लिया। लोगो ने कहा कि मोहल्लों में रहने आरटीओ ऑफिसर सहित कई लोग बीमार हैं, फिर भी गर्मी में बिजली काटी जा रही है। ये काम गर्मी से पहले किए जाने चाहिए। उन्होंने बिजली के जमा बिल दिखाए। उधर टीम को घेरे जाने, धक्का-मुक्की की जानकारी पाकर केस्को के जेई एजाज रसूल, एई आकाश सचान भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरन्त ही लीगल कनेक्शन बॉक्स से जुड़वाने शुरू कर दिए, तब कही जाकर लोग शान्त हुए। असिस्टेंट इंजीनियर आकाश सचान ने ड्राइव के दौरान 8-9 कनेक्शन अवैध मिले हैं।