रोड पर भरा रहता है पानी
आवास विकास ऑफिस के सामने बने रोड की स्थिति बहुत खराब हो  चुकी है, यहां हर समय जलभराव रहता है। आवास विकास के अधिकारियों ने टाइल्स बनाने पर ध्यान  नहीं दिया जिससे बरसात का पानी रोड पर भर जाता है ।
टाइल्स का ढलान रोड की ओर
नियमानुसार रोड के किनारे फुटपाथ बनाने में यूज की जाने वाली टाइल्स का रुख नाली की ओर होना चाहिए ताकि टाइल्स से बहकर आने वाला पानी रोड पर न आए जिससे कि रोड जल्दी खराब हो जाएं लेकिन आवास विकास के ऑफिस के सामने इन नियमों का पालन नहीं किया गया।
रोड के लिए नहीं अपने लिए बहुत हैं
आवास विकास परिषद के पास आवास विकास के सेक्टरों में काम कराने के लिए धन का अभाव है लेकिन अधिकारी अपने लिए धन की कमी आड़े नहीं आने देते हैं।
जल्द बनेगी ऑफिस के आगे की रोड
आवास विकास परिषद के एक्सईएन की माने तो ऑफिस के आगे की रोड को जल्द बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी जल्दी स्टार्ट हो जाएगी। एक्सईएन ने बताया कि ऑफिस के आगे जलभराव होने के कारण ऑफिस आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।
टाइल्स लगाने में खर्चे 9 लाख
आवास विकास परिषद के अधिकारियों ने अपने ही ऑफिस के आगे 9 लाख रुपए खर्च करके टाइल्स का काम कराया है, आवास विकास ने अपने ही ऑफिस के आगे कराए गए कामों में गड़बड़झाला करवा दिया। जो काम तीन से चार लाख रुपए की कीमत से हो सकता था, उस काम को आवास विकास ने 9 लाख रुपए से पूरा कराया है।

सत्येन्द्र कुमार पचौरी, अधिशासी अभियंता

ऑफिस के आगे काफी कीचड़ हो जाता थी, इसी कारण यहां टाइल्स का काम 9 लाख रुपए की कीमत से करवाया है, ठेकेदार ने काम में हीलाहवाली की है इसलिए उसकी पेमेंट रोक दी गई है।