- बिजली विभाग के तीन दिन के कैंप में 1298 लोगों को कनेक्शन देने का दावा

- प्रोसेसिंग फीस की रसीद काटकर कनेक्शन की रसीद के लिए लोगों को दौड़ा रहे एंप्लाइज

GORAKHPUR: बिजली विभाग ने एक दिन में कनेक्शन देने के दावे के साथ तीन दिनों का कैम्प लगाया था। इस कैम्प में 1298 लोगों को कनेक्शन दिए जाने के दावे किए गए लेकिन हकीकत यह है कि अधिकतर लोगों को रसीद सिर्फ प्रोसेसिंग फीस की दी गई। कनेक्शन की रसीद 10 दिन बाद भी नहीं दी गई। कैम्प में रजिस्ट्रेशन के बाद भी लोगों को विभाग का चक्कर काटना पड़ रहा है। सूत्र बताते हैं कि जान-बुझकर लोगों को कनेक्शन की रसीद नहीं दी जा रही ताकि वे दौड़ते-दौड़ते थक जाएं और फिर 'नजराना' देने के लिए मजबूर हो जाएं।

दिवाली भी न हो जाए काली

विभाग की ओर से लोगों को आसानी से कनेक्शन मुहैया कराने और उन्हें लंबी प्रक्रिया से बचाने के लिए सभी सब स्टेशनों पर कैम्प लगाए गए। लेकिन, इस कैंप में भी लोकल अधिकारियों ने जमकर खेल किया है। प्रोसेसिंग रसीद काटकर कैम्प में कनेक्शन बांटने का दावा तो कर दिया गया लेकिन कैंप में आवेदन करने वाले अधिकतर कंज्यूमर्स को अभी तक कनेक्शन की रसीद नहीं मिली है और वे इसके लिए विभाग का चक्कर लगा रहे हैं। दिवाली पर घर को रोशन करने की ख्वाहिश से कैम्प में कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले लोगों को आशंका सता रही है कि कहीं दिवाली तक कनेक्शन नहीं मिला तो इस मौके पर भी वे बल्ब न जला सकेंगे।

केस 1-

तारामंडल एरिया के रामनगर के रहने वाले विपिन कुमार सिंह 12 सितंबर को सब स्टेशन पर लगे कैंप में कनेक्शन के लिए अप्लाई किए। फॉर्म लेने के दूसरे दिन उनको प्रोसिंसिग की रसीद दे दी गई लेकिन अभी तक मेन रसीद नहीं मिली। विभाग में जाने पर एंप्लाइज टाल-मटोल कर रहे हैं। वे साफ-साफ तो कुछ नहीं कहते लेकिन उनका तरीका ऐसा होता है कि जब तक कुछ नजराना नहीं दोगे तब तक काम नहीं होगा।

केस 2-

राप्तीनगर के रहने वाले विनोद यादव का नया मकान बनकर तैयार हो चुका है। इस दिवाली पर वे लोग गृह प्रवेश कराना चाह रहे हैं। इसके लिए उन्होंने राप्तीनगर सब स्टेशन पर लगे कैंप में आवेदन किया था। उन्हें तीसरे दिन प्रोसेसिंग रसीद तो मिली लेकिन मेन कनेक्शन की रसीद अभी तक नहीं दी गई है। विनोद को दिवाली के पहले ही कनेक्शन चाहिए क्योंकि गृह प्रवेश की तिथि तय हो चुकी है। वे बताते हैं कि एक एंप्लाइज ने कुछ रुपए में मामला सेटल करने की बात कही है। अब तो रुपए देकर ही काम करा लेंगे।

बॉक्स

कैंप में कनेक्शन बांटे 500

महानगर विद्युत वितरण निगम के एसई एके सिंह का कहना है कि 12, 14 और 16 सितंबर को महानगर के सभी सब स्टेशनों पर कैंप लगाए गए थे। बाद में भी कैंप की व्यवस्था को चालू रखा गया। सब स्टेशन पर ही कंज्यूमर्स को कनेक्शन देने की प्रक्रिया थी। तीन दिन के कैंप में 500 और उसके बाद 798 कनेक्शन दिए गए। कैंप में दो सौ रुपए की छूट भी दी गई है।

रसीद सिर्फ 300 को

विभाग के ही आंकड़ों की बात करें तो अभी तक कैम्प में रजिस्टर्ड सभी 1298 लोगों में से सिर्फ 200 से 300 कंज्यूमर्स को ही मेन रसीद मिली है। इसका मतलब यह है कि सिर्फ इन्हीं लोगों की बिजली सप्लाई शुरू की जा सकती है। मेन रसीद नहीं होने पर सप्लाई नहीं मिलेगी और न ही कनेक्शन वैध माना जाएगा। इस कारण लोग विभाग का चक्कर काट रहे हैं।

वर्जन

यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं ही है। अगर इस तरह का प्रकरण है तो इसके बारे में एसडीओ और जेई से पूछा जाएगा। जिस किसी कंज्यूमर को दिक्कत हो रही है वह अपने एरिया के एक्सईएन या मेरे पास आकर कंप्लेन कर सकता है।

एके सिंह, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम